दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए हैं। वहीं हिंदूकुश में 6.8 तीव्रता का भूकंप आने की सूचना मिली है।

कानपुर। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा, जहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 दर्ज की गई। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दिल्ली-एनसीआर भूकंप की तीव्रता कितनी रही। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान में जारम प्रांत के दक्षिण-पश्चिम में 51 किलोमीटर की दूरी पर रहा। शाम 5 बजे के बाद भूकंप आया और इसकी गहराई 210 किमी थी।

Earthquake of 6.8 magnitude in Hindukush; tremors felt in several parts of North India, including Delhi-NCR: Officials

— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2019

पाकिस्तान में भी महसूस किए गए झटके
लाहौर, इस्लामाबाद और उत्तरी पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत के उत्तरी हिस्सों में इमारतों को हिला दिया। दिल्ली में, लोगों ने कार्यालयों और घरों में पंखे और पंखे की छाया में झटके के प्रभाव को देखा। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

Posted By: Mukul Kumar