भूकंप के झटकों से शनिवार को नॉर्थ वेस्ट पाकिस्तान हिल गया. भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 नापी गई.


भूकंप का केंद्र हिंदू कुश पहाड़ियों में भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिंदू कुश पहाड़ी में था. भूकंप की जद में खैबर-पश्तूनवा की राजधानी पेशावर और आसपास के इलाके रहे. पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप 50 किमी की गहराई पर नापा गया. भूकंप को महसूस करने वाले दूसरे इलाकों में मनसेहरा, चितराल, बाजौर, मिंगोरा और मलकंद मुख्य रहे. लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके भूकंप के झटके लगातार दूसरे दिन लगे हैं. शुक्रवार को साउथ-वेस्ट पाकिस्तान में 5.5 तीव्रता के झटके लगे थे. इन झटकों का केंद्र बलूचिस्तान प्रांत में था. जानमाल का नुकसान नहीं लेकिन लोगों में डर
प्रभावित इलाकों  में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन लगातार दो दिन भूकंप आने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. पाकिस्तान के नॉर्थ इलाके में 2005 में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसमें 74,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

Posted By: Shweta Mishra