नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए शनिवार को भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस रविवार को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। शासन ने 22 दिसंबर को होने वाली उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 को स्थगित करने का फैसला किया है। परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। यह परीक्षा सभी मंडल मुख्यालयों पर आयोजित की जानी थी। प्रदेश में इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण यूपीटीईटी के अभ्यर्थी परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। अभ्यर्थियों की इस कठिनाई को देखते हुए शासन ने शुक्रवार शाम परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने बताया कि इंटरनेट सेवाएं बहाल होते ही परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।शनिवार को भी बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शनिवार को भी सभी स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह जानकारी शुक्रवार को सरकारी प्रवक्ता ने दी। सरकार ने इससे पहले भी शीतलहर व सीएए के संभावित विरोध को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थान दो दिन 19 व 20 दिसंबर को बंद किए थे। शनिवार को सभी शिक्षण संस्थान खुलने थे, लेकिन शुक्रवार को प्रदेश में कई जगह हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने शनिवार को भी प्रदेश भर के सभी स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है। यदि सब कुछ सामान्य रहा तो सोमवार 23 दिसंबर को शिक्षण संस्थान खुल जाएंगे।lucknow@inext.co.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh