- समाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र में भी जमकर हुई नकल

- यमुनापार के दो परीक्षा केन्द्रों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने में नाकाम रहे दो परीक्षा केन्द्रों की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। बुधवार को प्रथम पाली में हाई स्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया हुआ। यमुनापार के मेजा स्थित दो परीक्षा केन्द्रों श्रीमती गुलाब देवी बालिका इंटर कालेज मेजा व लोहिया इंटर कालेज कुंवरपट्टी मेजा में सचल दल की टीमों ने बड़ी संख्या में सामूहिक नकल करते हुए स्टूडेंट्स को पकड़ा। जिसके बाद डीआईओएस द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों ही स्कूलों की प्रथम पाली की परीक्षा का निरस्त करते और पुन: परीक्षा कराने की संस्तुति कर दी गई। इसके साथ ही दोनों विद्यालयों को डिबार सूची में डालने का भी निर्देश दिया गया।

पकड़े कुल नौ नकलची

माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के दौरान बुधवार को अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर कुल नौ नकलचियों को पकड़ा गया। पहली पाली में सचल दल की टीमों द्वारा पकड़े गए नकलचियों में छह बालक व तीन बालिकाएं शामिल रही। पकड़े गए नकलचियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। उधर गुरुवार को इंटरमीडिएट में होने वाली गणित की परीक्षा को नकल विहीन कराना प्रशासन के लिए एक टफ टास्क है। इसको देखते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों को सख्त निर्देश दिए गए है। लेकिन पिछली परीक्षाओं को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों पर नकल माफियाओं को रोकना प्रशासन व शिक्षा विभाग के लिए टेढ़ी खीर ही साबित होगा।

Posted By: Inextlive