Eid Moon Sighting 2022 in India Live updates: भारत में ईद उल फितर 2022 फेस्टिवल कब मनाया जाएगा इस वक्‍त हर कोई यही जानने को बेताब है। अगर आप भी चांद के दीदार की खबर का इंतजार कर रहे हैं तो पढ़ें आगे...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Eid-ul-Fitr 2022 Moon Sighting in India Live Update : भारत में ईद का त्‍योहार मंगलवार 3 मई को मनाया जाएगा। मरकजी रुएत ए हिलाल कमेटी (मून साइटिंग कमेटी) दिल्‍ली के अनुसार दिल्‍ली में रविवार को चांद नहीं देखा गया, इसलिए ईद 3 मई को मनाई जाएगी। वहीं लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी ने भी कहा है कि रविवार को चांद नहीं देखा गया, इसलिए 2 मई को रमजान माह का अंतिम दिन होगा और ईद का त्‍योहार 3 मई को मनाया जाएगा। भारत के अलावा पड़ोसी देशों पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश व श्रीलंका में भी ईद का त्‍योहार इसी दिन मनाया जाएगा।

इंडोनेशिया में ईद सोमवार को

इंडोनेशिया में ईद का त्‍योहार सोमवार को मनाया जाएगा। वहीं संयुक्‍त अरब अमीरात ने ईद का चांद देखे जाने की पुष्टि की है, इसलिए वहां भी ईद सोमवार को मनाई जाएगी।

चांद रात को लेकर क्‍या कहता है इंटरनेशनल एस्‍ट्रोनॉमी सेंटर
पूरी दुनिया में ईद का चांद दिखने को लेकर इंटरनेशनल एस्‍ट्रोनॉमी सेंटर के डेटा का काफी महत्‍व है। इस सेंटर का आफिशियल वेबसाइट के अनुसार भारत, बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान में 2 मई सोमवार को चांद दिखने की पूरी उम्‍मीद है। ऐसे में इन देशों में ईद 3 मई मंगलवार को मनाई जाएगी।

Posted By: Chandramohan Mishra