बुधवार को मैनहैटन में वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर के पास एक पिकअप ड्राइवर ने ट्रक साइकिल ट्रैक पर चड़ दिया। जिससे वहां मौजूद आठ लोगों की जान चली गई। घटना ट्रेड सेंट्रल मैमोरियल के पास हुई। जैसे ही ट्रक ड्राइवर कूदा पुलिस ने उसे गोली मार दी। यह पहली बार नहीं है जब मैनहैटन की सड़कें मासूमों के खून से लाल हुई इससे पहले भी कई बार खतरनाक आतंकी घटनाओं में हजारों की संख्‍या में बेगुनाह लोगों की मौत हुई। हम आपको अमेरिका में हुए ऐसे ही दस खतरनाक हादसों के बारे में बताने जा रहे हैं।

बोस्टन में हमला
अमेरिका के बोस्टन में 3 जुलाई 2017 को हुए हमले ने एक बार फिर पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। एक सिरफिरा युवक अपनी कार लेकर भीड़ भरे इलाके में घुस गया। लोगों में भगदड़ मच गई। इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

ओलंपिक खेलों में हुआ हमला
अटलांटा के सेंटेलियल ओलिंपिक पार्क पर 27 जुलाई 1996  को आतंकियों ने बमों से हमला कर दिया था। ओलिम्पिक के दौरान हुए इस हमले में दो लोग मारे गए थे और 112 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
ट्रेन को डिरेल कर के किया हमला
मियामी से लॉस एंजिल्स जाने वाली ट्रेन को एरिजोना के रेगिस्तान में 9 अक्टूबर,1995 डिरेल कर दिया गया था। इसके पीछे तोड़फोड़ करने वालों ने खुद को 'सन्स ऑफ गेस्टापो' बताते हुए इसकी जिम्मेदारी ली थी। इस घटना में 1 आदमी की मौत हुई थी और 80 से ज्यादा घायल हो गए थे। जांचकर्ताओं ने बताया था कि इसे 1993 में डेविड के अनुयायियों के हमले से जोड़ा गया था जिसमें वाको, टेक्सास में 80 लोगों की मौत हुई थी।
अमेरिकी मिलिशिया आंदोलन के समर्थक ने किया हमला
ओक्लाहोमा सिटी में 19 अप्रैल, 1995 को हुई बमबारी में 186 लोगों की मौत हुई थी। इसमे 500 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना में अमेरिकी मिलिशिया आंदोलन का समर्थक टिमोथी मैकवे शामिल था। वो खाड़ी युद्ध में अमेरिका की ओर से लड़ भी चुका था। उसने विस्फोटकों से भरे ट्रक को अल्फ्रेड पी मुरे फेडरल बिल्डिंग के बाहर उड़ा दिया था। जून 1997 में उसे मौत की सजा मिली थी और 11 जून, 2001 को उसे फांसी दे दी गई।
ट्रक बम से कार पार्किंग को उड़ाया
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के एक टॉवर के पास एक ट्रक बम को कार पार्क में उड़ा दिया गया था। यह घटना 26 फरवरी, 1993 को हुई थी। इसमें 6 लोगों की मौत हुई और 1000 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस मामले में चार इस्लामवादियों को 240 वर्ष तक जेल में रहने की सजा दी गई थी। इस मामले में बाद में हमले का दोष मिस्र के एक अंधे मुस्लिम मौलवी उमर आब्देल रहमान पर डाला गया था जिसे अमेरिकी कोर्ट ने 1996 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
पैन अमेरिका के टर्मिनल में किया विस्फोट
न्यूयॉर्क के जेकेएफ हवाई अड्डे पर 16 मई, 1981 को पैन अमेरिका के टर्मिनल में पुरुषों के कमरे में एक विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में एक आदमी की मौत हो गई थी। हमले की जिम्मेदारी प्यूरिटो रिको के एक संगठन ने ली थी।
गुआर्डिया हवाई अड्डे के लॉकर में विस्फोट
न्यूयॉर्क के ला गुआर्डिया हवाई अड्डे पर 29 दिसंबर, 1975 को एक लॉकर में हुए विस्फोट से 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में वहां मौजूद 75 लोगा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
टैवर्न में विस्फोट से हुई थी चार की मौत
न्यूयॉर्क के एक टैवर्न में 24 जनवरी, 1975 को हुए विस्फोट से चार लोगों की मौत हुई थी। इस विस्फोट के लिए प्यूरिटी रिकॉन नेशनलिस्ट ग्रुप को दोषी ठहराया गया था जिसने 1947 और 1977 के बीच 49 हमले किए थे।
यूनिवर्सिटी ऑफ विसकॉंसिन पर हुआ हमला
विसकॉंसिन के मैडिसन शहर में उग्रवादियों ने 24 अगस्त, 1970 को यूनिवर्सिटी ऑफ विसकॉंसिन में हमला कर दिया था। इस हमले में मैडिसन के एक शोधार्थी की मौत हो गई थी।
न्यूयॉर्क वॉल स्ट्रीट पर फटा बम
न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट इलाके में 16 सितंबर, 1920 को एक बम फटा था। इस बम विस्फोट में 40 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों की संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

 

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra