-एलटी लाइन अंडरग्राउंड करने की योजना शुरू

-एलटी लाइन के अंडरग्राउंड करने की योजना को स्वीकृत

-एक किमी तार अंडरग्राउंड करने में आएगी एक करोड़ की लागत

GORAKHPUR: बिजली विभाग ने निर्बाध बिजली देने के लिए योजना पर काम शुरू कर दिया है। विभाग शहर के 220 वोल्ट और 440 वोल्ट की एलटी लाइन को अंडरग्राउंड करने का कार्य शुरू कर दिया है। लगभग एक हजार करोड़ रुपए की यह योजना टूकड़ों में पूरे शहर में लागू की जाएगी। इस योजना के पूरे हो जाने से पब्लिक को लोकल फॉल्ट से राहत मिल जाएगी।

फ‌र्स्ट फेज में 32 करोड़ की योजना

गोलघर के एसडीओ चंद्रशेखर चौरसिया का कहना है कि कार्य शुरू हो गया है। सबसे पहले गोलघर से शुरू होगा और उसे बाद शहर के जितने भी भीड़ वाले एरिया होंगे, उन एरिया में अंडरग्राउंड किया जाएगा। इस योजना में फ‌र्स्ट फेज, सेकेंड फेज और थर्ड फेज में किया जाएगा। फ‌र्स्ट फेज के डीपीआर की स्वीकृत मिल चुकी है, इसका कार्य भी शुरू होने वाला है। रूट मैप तैयार हो गया है, केवल सामान आने की देरी है। जैसे ही सामान आएगा कार्य शुरू हो जाएगा।

इन एरिया में होगा सबसे पहले

एरिया लाभांवित एरिया अंडरग्राउंड होने का कारण

गोलघर गोलघर, इंदिरा बाल विहार, गणेश चौराहा शहर का सबसे वीवीआईपी एरिया

सिनेमा रोड सिनेमा रोड और गोलघर काली मंदिर शहर के व्यस्त मार्केट में से एक

बैंक रोड बैंक रोड, अग्रसेन चौराहा, विजय चौक शहर के सबसे अधिक बैंक हैं इस रास्ते पर

टाउनहाल टाउनहाल, शास्त्री चौक, कचहरी चौराहा सबसे अधिक भीड़ के साथ ही कई प्रमुख संस्थान है

रेती चौक रेती चौक, शाहमारूफ, नखास यह लोकल सामानों का सबसे व्यस्त मार्केट है

घंटाघर घंटाघर, पहाड़पुर, शेषपुर, पांडेयहाता आंशिक ज्वैलरी मार्केट के लिए यह मंडल का सबसे प्रसिद्ध मार्केट है

बेतियाहाता भगत सिंह चौराहा, हनुमान मंदिर रोड, अलहदादपुर रोड -- शहर का सबसे पॉश कालोनियों में से एक है

गोरखनाथ गोरखनाथ ओवरब्रिज से दस नंबर बोरिंग तक हाइवे के किनारे-- सिंधी कालोनी, गोरखनाथ मंदिर के सामने, दस नंबर बोरिंग का एरिया

खजांची चौराहा खजांची चौराहा के आस-पास का एरिया शहर का इंट्री चौराहा के रूप में है इसकी पहचान

शहर को होगा फायदा

- लोकल फॉल्ट लगभग समाप्त हो जाएगा

- बिजली चोरी पूरी तरह से रूक जाएगा

- लाइन लास लगभग समाप्त हो जाएगा

- पब्लिक को अच्छी बिजली मिलने लगेगी

- पब्लिक को कम से कम 22 घंटे बिजली की उपलब्धता हो जाएगी

- आंधी या बारिश के समय भी पब्लिक को कटौती नहीं झेलनी पड़ेगी

कॉलिंग

बिजली के लोकल फॉल्ट के कारण डेली दो से तीन एरिया में कई घंटे तक बिजली गुल रहती है। इस योजना के पूरे हो जाने से बहुत अच्छा हाेगा जाएगा।

अोम श्रीवास्तव, बिजनेसमैन

तार के अंडरग्राउंड हो जाने से पब्लिक को बहुत ही अधिक फायदा होगा। लोकल फाल्ट के साथ ही साथ अचानक हाई वोल्टेज से भी निजात मिल जाएगी।

िवशाल कुमार, सर्विसमैन

वर्जन

शहर के अंडरग्राउंड तार करने के डीपीआर बनाने का कार्य फेज के हिसाब से चल रहा है। फस्ट फेज की योजना स्वीकृत हो चुकी है। इसका कार्य बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है।

एके श्रीवास्तव, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन

Posted By: Inextlive