Emergency Alert Message In India : भारत भर के मोबाइल यूजर्स को मंगलवार सुबह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की तरफ से एक सैंपल इमरजेंसी अलर्ट मैसेज मिला। यह मैसेज डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के जरिए भेजा जा रहा है। यहां जानें क्यों...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Emergency Alert : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश के सभी एंड्रॉइड और कुछ आईओएस यूजर्स को मंगलवार को सुबह 11:30 बजे एक सैंपल इमरजेंसी अलर्ट नोटिफिकेशन रिसीव हुआ। इसके कुछ देर बाद करीब एक घंटे के भीतर दो और अलर्ट मैसेज प्राप्त हुए। इस अलर्ट नोटिफिकेशन के साथ लगातार वाइब्रेशन और बीप रिंगटोन बज रही थी। बतादें कि यूजर्स को घबराने की जरूरत नहीं है। ये मैसेज डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के जरिए भेजे जा रहे हैं जो ऑफिशियल होने के साथ सिक्योर भी हैं।

क्या था मैसेज
इमरजेंसी अलर्ट नोटिफिकेशन के टाॅपर लिखा था कि Emergency alert: Extreme". इसके साथ ही इसमें लिखा था कि इस मैसेज को इग्नोर करें। यूजर की तरफ से किसी भी तरह के एक्शन की जरूरत नहीं है। इसे केवल सिस्टम को चेक करने के लिए भेजा जा रहा है। इस सिस्टम का उद्देश्य पब्लिकि सिक्योरिटी बढ़ाना और इमरजेंसी सिचुएशन के दौरान अलर्ट करना है। क्यों आ रहे मैसेज


डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के मुताबिक मोबाइल ऑपरेटर्स और सेल ट्रांसमिशन सिस्टम की इमरजेंसी अलर्ट कैपेसिटी का असेसमेंट करने के लिए ये टेस्ट किए जा रहे हैं। सरकार भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए पहले से बेहतर तैयारी के लिए प्रयासरत है। इससे पहले यूजर्स को जुलाई, अगस्त और सितंबर में ये मैसेज आए थे।

Posted By: Shweta Mishra