- पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद ताला खुलने से छात्रों ने ली राहत की सांस

PATNA: मगध यूनिवर्सिटी ब्रांच ऑफिस में कर्मचारियों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को भी एमयू ब्रांच ऑफिस स्टाफ यूनियन के बैनर तले यूनियन के चेयरमैन राजकुमार के नेतृत्व में कर्मचारी धरने पर बैठे रहे। नौ दिसंबर को एमयू एडमिनिस्ट्रेशन ने ब्रांच ऑफिस में तालाबंदी के कारण परेशानी को देखते हुए पुलिस से मदद की तालाबंदी समाप्त कराई। पुलिस ने तालाबंदी करने वाले ब्रांच ऑफिस के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर ब्रांच ऑफिस का ताला खुलवाया। हिरासत में लिए गए कर्मचारियों को बाद थाने से रिहा कर दिया गया। पुलिस ने अपने एक्शन के दौरान ब्रांच ऑफिस में रहने वाले दो फोर्थ ग्रेड कर्मचारी मंचन रविदास एवं जवाहर रविदास का समान ब्रांच ऑफिस के बाहर फेंका।

कर्मचारियों की नियुक्ति असंवैधानिक

एमयू के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कर्मचारियों के नियुक्ति निर्धारित नियमों के अनुसार नहीं किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एमयू के वीसी प्रो इश्तियाक अहमद ने इसकी पुष्टि की है कि कर्मचारियों के नियुक्ति के लिए जो मानक हैं, उनका पालन इनके नियुक्ति में नहीं किया गया है। ऐसे में जिन दो कर्मचारियों का समान बाहर फेंकने की बात की जा रही है, वह आधारहीन है, जिसे एमयू कर्मचारी ही नहीं मान रहा है आश्रय किस आधार पर दिया जा सकता है।

Posted By: Inextlive