एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट के नाम से चर्चित मुंबई पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर दया नायक फिर से ऑन ड्यूटी हो गये हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसने के बाद मुंबई पुलिस का यह हीरो साढ़े छह तक सस्‍पेंड रहा था. मुंबई पुलिस के मुताबिक नायक फिलहाल आर्म्‍स ब्रांच में काम करेंगे.


ऑर्डर मिलते ही ऑन ड्यूटीएनकाउंटर स्पेशलिस्ट आदेश मिलते ही शनिवार को ड्यूटी पर आ गए. महाराष्ट्र भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो ने कोर्ट द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के बाद जनवरी 2006 में उन्हें अरेस्ट किया था. गिरफ्तारी के बाद विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया था. अक्टूबर 2009 में पुलिस महानिदेशक एसएस विर्क ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि नायक पर मामला चलाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं. इसके बाद नायक को बरी कर उनकी फाइल एसीबी को भेज दी गई थी. नायक 1995 बैच के पुलिस अधिकारी हैं.नायक की हिस्ट्रीएसीबी ने नायक पर चारकोप में पॉश फ्लैट, एक वित्तीय कंपनी के अलावा कर्नाटक में स्कूल खोले जाने का आरोप लगाया था. नायक ने अपने छोटे से कार्यकाल में लगभग 80 कुख्यात अपराधियों को मौत के घाट उतार दिया था. इनमें से तीन लश्कर ए तैयबा के आतंकी थे.

 

Posted By: Kushal Mishra