- नगर विकास मंत्री ने किया निरीक्षण, देखी स्थिति

- लालकुआं समेत कई अन्य इलाकों का भी किया निरीक्षण

LUCKNOW

सड़क पर अवैध रूप से रखे गए ट्रांसफॉर्मर और तारबाड़ लगाकर किए गए अतिक्रमण के चलते मोहन होटल से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं। शनिवार को वह एपी सेन रोड का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान क्षेत्रीय पार्षद हर्षित दीक्षित ने उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया। जिस पर नगर विकास मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि नाली पर डाली गयी स्लैब को तुड़वाकर सफाई कराई जाए और अतिक्रमण हटाया जाए।

यहां किया निरीक्षण

नगर विकास मंत्री ने जोन-1 के लालकुआं वार्ड स्थित लालकुआं मलिन बस्ती तथा बाबू बनारसी दास वार्ड स्थित एपी सेन रोड मलिन बस्ती, जोन-8 अंतर्गत विद्यावती-प्रथम वार्ड स्थित बंगाली मलिन बस्ती तथा ख्वाजापुर मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मंत्री स्वाति सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया, पार्षद सुशील तिवारी पम्मी, अपर नगर आयुक्त मनोज कुमार, नंदलाल सिंह आदि मौजूद रहे।

निरीक्षण एक नजर में

1- लालकुआं वार्ड

मंत्री सबसे पहले लालकुआं वार्ड पहुंचे। यहां मोहल्ला पजावा, भेड़ी मंडी, छितवापुर तथा महाकालेश्वर मंदिर मार्ग पर सफाई और जलनिकासी ठीक मिली। पार्षद एवं क्षेत्रीय जनता ने बताया कि लालकुआं मलिन बस्ती, भेड़ी मंडी तथा पजावा आदि क्षेत्रों में सीवर लाइन, अतिक्रमण एवं समुचित पेयजलापूर्ति नहीं है। नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिए कि समस्या को तत्काल दूर किया जाए। पार्षद सुशील तिवारी पम्मी ने यह भी शिकायत दर्ज कराई कि जोनल अधिकारी, जोन-1 मुनेंद्र सिंह राठौर मुझसे संवाद नहीं रखते हैं। इस पर नगर विकास मंत्री ने जोनल अधिकारी को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी शिकायत सामने न आए।

2- विद्यावती प्रथम वार्ड

विद्यावती प्रथम वार्ड स्थित बंगाली मलिन बस्ती में सफाई ठीक मिली। इस बस्ती के निवासियों ने पशु पाल रखे हैं, जो आस-पास गंदगी करते हैं। पशु चिकित्साधिकारी डॉ। अरविन्द राव को निर्देश दिए गए कि अभियान चलाकर इन्हें हटवाएं।

3- राजा बिजली पासी वार्ड

राजा बिजली पासी वार्ड स्थित ख्वाजापुर मलिन बस्ती में भी सफाई ठीक मिली। ग्राम ख्वाजापुर जाने वाला मुख्य मार्ग एवं गलियां क्षतिग्रस्त हैं। नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिए कि इनके पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए।

Posted By: Inextlive