क्रिकेट के मैदान पर अक्‍सर कई रिकॉर्ड बनते और टूटते देखें होंगे। लेकिन यह पहला मामला है जिसने हर एक क्रिकेट प्रशंसक को हैरत में डाल दिया। इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच एक मैच में इंग्‍लिश खिलाड़ी का फील्‍डिंग करते समय पैर अलग हो गया फिर भी उसने चौका रोक लिया। आइए जानें कैसे....

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच था यह मैच
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 31 अक्टूबर को एक क्रिकेट मैच खेला गया। यह मैच तो भले ही पाकिस्तान ने जीता हो लेकिन चर्चा में रहा इंग्लैंड का क्रिकेटर लाएम थॉमस। जी हां लाएम ने मैच के दौरान अपनी बेहतरीन फील्डिंग से लोगों को दिल जीत लिया। पाकिस्तान की इनिंग के दौरान लाएम बाउंड्री के पास फील्डिंग में लगे थे। इस बीच पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने लेग साइड पर शॉट खेला। गेंद बाउंड्री की तरफ बड़ी तेजी से बढ़ रही थ्सी कि तभी लाएम बीच में आ गए। लाएम ने जैसे ही गेंद को हाथ से पकड़ा उनका एक पैर अलग हो गया। इसके बावजूद वह लंगड़ाते हुए बॉल के पास पहुंचे और थ्रो फेंक दिया।

 


आर्टिफिशियल था एक पैर
दरअसल यह मैच फिजिकल डिसएबिलिटी क्रिकेटर्स के बीच खेला जा रहा था। ऐसे में लाएम का एक पैर नकली था। दौड़ते समय यह पैर अलग हो गया था और लाएम ने एक पैर से ही शानदार फील्डिंग की। लाएम बताते हैं कि, उन्हें यकीन नहीं था कि पैर अलग हो जाएगा। फिर भी उनकी नजरें बॉल पर टिकी थीं और उन्होंने चार रन बचा लिए।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari