Jonathan Trott and Ian Bell played sensible cricket adding unbeaten 67-run stand to give England an edge over India on the fourth day of the fourth and final Test at VCA Stadium in Jamtha Nagpur.

नागपुर टेस्ट जीत सीरीज ड्रॉ कराने के लिए चौथे दिन जी-जान से खेलने वाली टीम इंडिया की राह मुश्िकल नजर आ रही है. इंग्लैंड ने चौथे दिन के खेल के स्टंप तक 3 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं. उसके पास इस समय 165 रनों की लीड है. इस समय क्रीज पर जोनाथन ट्रॉट 66 रन बनाकर और इयान बेल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ड्रॉ के लिए खेल रही इंग्लैंड

इंग्लैंड अगर यह मैच ड्रॉ भी करा लेती है तो भी वह यह सीरीज 2-1 से जीत जाएगी. जिसलिए इंग्लैंड टीम की कोशिश इस मैच को ड्रॉ कराने की होगी. इसीलिए तो इंग्लैंड ने चौथे दिन 79 ओवर खेलकर केवल 161 रन बनाए. इंग्लैंड को कुक और कॉम्पटन ने धीमी मगर मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 30 ओवरों में 48 रन जोड़े. कुक 93 गेंदों पर 13 रन बनाकर अश्िवन का शिकार बने. इसके बाद 135 गेंदों में 34 रन बनाने वाले कॉम्पटन को ओझा ने पवेलियन भेजा. टीम इंडिया की उस समय जीत की आस जगने लगी थी जब जडेजा ने 6 रन बनाने वाले पीटरसन को बोल्ड कर दिया. मगर उसके बाद ट्रॉट और बेल ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया्.

Indian players appeal for successful dismissal of Alastair Cook

England's batsman Kevin Pietersen clean bowled by Ravindra Jadeja (L)

Anjali Tendulkar and Preethi Narayanan wife of Ashwin

A fan greets India's Virat Kohli after his century as M S Dhoni looks on

India's Virat Kohli celebrates his century

Indian skipper MS Dhoni walks back to pavilion after losing his wicket

Posted By: Garima Shukla