बॉलीवुड के दूसरे एंग्री यंगमैन यानि नाना पाटेकर का जब भी किसी मूवी में मूड खराब हो जाता था तो समझ लीजिए वहीं से जबरदस्‍त डायलॉग्‍स की बरसात होना शुरू हो जाती थी। नाना के फैंस उनकी फिल्‍म देखते समय हमेशा ही इस बात का इंतजार करते थे कि कब नाना को गुस्‍सा आए और उनका मजा दोगुना हो जाए। आइए लेते हैं नाना पाटेकर के बेस्‍ट डायलॉग्‍स का मजा!

साल 1994 में रिलीज हुई ब्लाकबस्टर मूवी क्रांतिवीर में तो नाना पाटेकर ने एक से बढ़कर डायलॉग्स की झड़ी लगा दी थी। इसमें उनकी फांसी के समय उन्होंने यह डायलॉग बोला था... 'आ गए!!! मेरी मौत का तमाशा देखने...'

नाना पाटेकर ने 1997 में आई गुलाम-ए-मुस्तफा में मूवी में एक गैंगस्टर के रोल में इस डायलॉग के साथ लोगों को खूब जोश दिला दिया... 'बेहतर है तू अपना इरादा बदल दे, नहीं तो मैं तेरा नक्शा बदल दूंगा'। सुनें नाना पाटेकर के ये जानदार डायलॉग्स उनकी असल आवाज में...

यशवंत मूवी में से ही नाना पाटेकर का यह डायलॉग आज तक लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है... '100 में से 80 बेईमान, फिर भी मेरा देश महान...'

तिरंगा मूवी का यह डॉयलॉग सुनकर दर्शकों को अपने दुश्मनों पर गुस्सा निकालने का खूब मौका मिलता है... 'तुझे ऐसी मौत मारूंगा कि तेरी पापी आत्मा अगले सात जन्म तक किसी दूसरे शरीर में घुसने से पहले कांप उठेगी'

क्रांतिवीर मूवी में डिंपल कपाड़िया के साथ बहस करते समय नाना पाटेकर ने डायलॉग मारा कि 'जो लोग गीता रामायण कुरान पढ़कर नहीं जागे' तुम्हारा अखबार पढ़कर कौन सी क्रांति लाएंगे?' सुनें नाना पाटेकर के ये जानदार डायलॉग्स उनकी असल आवाज में...

Posted By: Chandramohan Mishra