लंबे समय से ग्रीस आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वहीं अब ग्रीस के लिए लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है। खबर ये है कि यूरो जोन के नेताओं ने सर्वसम्‍मती के साथ ग्रीस के हक में फैसला ले लिया है। इन नेताओं ने फैसला लेते हुए ये तय किया है कि वे सभी ग्रीस को बेल आउट राहत लोन देने के लिए तैयार हैं। इस बात की जानकारी यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने सोमवार को दी। गौरतलब है कि अगर कुछ समय और ग्रीस की आर्थिक संकट से उबरने में मदद नहीं की जाती तो वह यूरोपियन यूनियन से बाहर हो जाता।

बुधवार तक लागू हो सकते हैं प्रस्तावित सुधार
यूरोजोन की ओर से दिए गए प्रस्तावित सुधारों को बुधवार तक ग्रीस लागू कर सकता है। बताया जा रहा है कि बीते 17 घंटों से यूरोजोन के नेता ब्रसेल्स में पैकेज के समझौते पर बैठक कर रहे थे। इस बारे में नीदरलैंड के वित्त मंत्री जेरोन डिसलब्लॉम ने बताया कि बैठक में गहन चर्चा के बाद ग्रीस के प्रस्तावों पर आम सहमति बनी है। इतनी देर चर्चा करने के बाद सभी सदस्यों में आम सहमति बनी।
अधिकारियों ने दी जानकारी
वहीं यूरोपियन यूनियन के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय नेताओं की ओर से रखी गई सभी कठिन शर्तों को ग्रीस कम्युनिस्ट प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने मान लिया है। उन्होंने ये बात कही है कि इन सभी शर्तों का वह पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे। गौरतलब है कि यूरोपियन यूनियन की ओर से ग्रीस को दिया जाने वाला ये अब तक का तीसरा राहत पैकेज है।
ऐस लग रहे हैं कयास
अब इस बात के पूरे-पूरे कयास लगाए जा रहे हैं कि बेलआउट पैकेज मिलने के बाद ग्रीस को अपने देश के आर्थिक सुधार में पूरी-पूरी मदद मिलेगी। वहीं अब इस बात का भी दावा किया गया कि यूरोजोन के कई संसदों को भी ग्रीस को राहत पैकेज देने पर मंजूरी देनी होगी। ये उनके लिए अनिवार्य होगा। बता दें कि अगर समय रहते ग्रीस की ओर मदद के हाथ नहीं बढ़ाए जाते तो देश पूरी तरह से आर्थिक संकटों में डूब जाता। इतना ही नहीं इसके बैंक पूरी तरह से ढह जाते। नौबत ये आ जाती कि उनके सामने करंसी छापने की नौबत आ जाती।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma