Tundla (30 April): शनिवार तड़के टूंडला ओवरब्रिज पर वीभत्स हादसा हो गया। पुल पर खड़े खराब ट्रक में पीछे से वॉल्वो बस जा घुसी। इसमें निधौलीकलां के पूर्व विधायक और चालक की मौत हो गई। तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

तीन घंटे बाद बस काटकर निकाले शव

घटना शनिवार सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे की है। शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे लखनऊ से डिपो की वॉल्वो बस संख्या यूपी 32 डीएन 5603 दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस टूंडला ओवरब्रिज पर खराब खड़े ट्रक संख्या यूपी83टी-6483 में पीछे से जा घुसी। बस को चालक सुशील (45) पुत्र गंगाराम निवासी आलमबाग लखनऊ चला रहे थे। दुर्घटना इतनी वीभत्स थी बस का अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस में ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर बैठे एटा जिले के निधौलीकलां के पूर्व विधायक हंसराज सिंह वर्मा और चालक सुशील कुमार बुरी तरह फंस गए। इस हादसे में अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में बैठे यात्री मदद के लिए चिल्लाने लगे। तभी पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने घटना की जानकारी सुभाष चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को आगरा रेफर कर दिया। बस में फंसे पूर्व विधायक और चालक के शव को करीब तीन घंटे बाद बस काटकर निकाला जा सका।

Posted By: Inextlive