प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को एग्‍जाम वारियर्स कहा है। ऐसा उन्‍होंने बच्‍चों से किसी कार्यक्रम में नहीं बल्कि उनके लिए इस नाम से एक किताब लिखी है। इस किताब का शनिवार को विमोचन होना है। ध्‍यान रहे कि पीएम बनने के बाद मोदी ने टीचर्स डे पर देश भर के बच्‍चों की 'क्‍लास' ली थी।


प्रवासी भारतीय केंद्र में होगा पुस्तक का विमोचनइस किताब के विमोचन का कार्यक्रम प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित किया जाएगा। इसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मुख्य अतिथि होंगी जबकि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर विशिष्ठ अतिथि होंगे।10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए किताबकिताब को पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में लिखा है। यह पुस्तक बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे 10वीं और 12वीं के छात्रों को ध्यान में रखकर लिखी गई है। इस किताब में मोदी ने बोर्ड परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स की परेशानियों पर फोकस किया है।नंबर नहीं ज्ञान का है जीवन में ज्यादा महत्वपीएम मोदी ने अपनी पुस्तक में बताया है कि नॉलेज हमेशा एग्जाम में प्राप्त मार्क्स से ज्यादा महत्व रखता है। जीवन के लक्ष्यों को साधने में एग्जाम में प्राप्त मार्क्स नहीं नॉलेज काम आता है।मंत्रों की शक्ल में लिखी इंटरएक्टिव पुस्तक


पीएम मोदी की लिखी यह पुस्तक मंत्रों की शक्ल में है। यह किताब बच्चों से इंटरेक्शन करने के लिहाज से में लिखी गई है। पुस्तक में कई गतिविधियां दी गई हैं। इनका अभ्यास करके बच्चे न सिर्फ परीक्षा की तैयारियां कर सकते हैं बल्कि अपने एग्जाम के तनाव को काफी कम भी कर सकते हैं।आधुनिक तकनीक पर बेस्ड है यह किताब

पीएम मोदी ने इस किताब की रचना में आधुनिक तकनीक का भूरपूर इस्तेमाल किया है। इस किताब में कई खास फचर्स हैं जिन्हें पीएम मोदी के एप से अनलॉक किया जा सकता है। किताब में छात्रों का एक कम्युनिटी के रूप में विकसित होने के लिए पर्याप्त मार्गदर्शन शामिल है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh