-रेलवे ने भीड़ को देखते हुए चार trains में लगाया एक्स्ट्रा कोच

--Waiting में अटके passengers को मिली राहत

VARANASI

रिजर्वेशन कराने के बाद भी वेटिंग टिकट मिलने पर रेलवे का सफर तकलीफदेह हो जाता है। लेकिन ऐन जर्नी के पहले यदि आपका वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाए तो फिर इससे बड़ी सौगात और सुकून कुछ भी नहीं हो सकता। शनिवार को रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने पैसेंजर्स की भीड़ सहित लम्बी वेटिंग को देखते हुए चार ट्रेंस में एक्स्ट्रा कोच लगाया। जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत हुई। रेलवे ने वाराणसी कैंट स्टेशन से ओरिजिनेटेड काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित चार ट्रेंस में एक्स्ट्रा कोच जोड़ कर रवाना किया गया। जिससे वेटिंग के पैसेंजर्स को काफी राहत मिली। स्टेशन मास्टर कैंट के अनुसार वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली क्ब्ख्भ्7 अप काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में एक, क्ख्ख्फ्7 बेगमपुरा एक्सप्रेस में एक और क्म्ख्फ्0 अप वाराणसी से मैसूर एक्सप्रेस में दो एक्स्ट्रा स्लीपर कोच जोड़ा गया। इसी क्रम में वाराणसी से अहमदाबाद जाने वाली क्9भ्79 अहमदाबाद एक्सप्रेस में एक थ्री एसी कोच जोड़कर रवाना किया गया।

आज भी चार ट्रेंस में एक्स्ट्रा कोच

नॉर्दन रेलवे हेड क्वार्टर ने रविवार को भी इन ट्रेंस में पैसेंजर्स के लिए एक्स्ट्रा कोच जोड़ने का डिसीजन लिया है। इसके तहत वाराणसी से जम्मूतवी तक जाने वाली क्ख्ख्फ्7 अप बेगमपुरा एक्सप्रेस, वाराणसी से जोधपुर तक जाने वाली क्ब्8भ्ब्/क्ब्8म्फ् अप मरुधर एक्सप्रेस में एक-एक स्लीपर कोच लगेगा। इसी तरह वाराणसी से आनंद विहार जाने वाली ख्ख्ब्07 गरीब रथ एक्सप्रेस और वाराणसी से देहरादून जाने वाली क्ब्ख्म्भ् अप देहरादून जनता एक्सप्रेस में एक-एक थ्री एसी कोच जोड़ कर रवाना किया जाएगा।

Posted By: Inextlive