अमेरिका के दक्षिण पश्चिम में स्थित एरिजोना में शुक्रवार सुबह एक एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। अमेरिकी वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक पायलट के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। सेना की एक टुकड़ी तलाश में लगी है।


वायु सेना की टीम कर रही है जांचवायु सेना ने बताया कि एफ-16 लड़ाकू विमान के दुर्घटना ग्रस्त होने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। विशेषज्ञों की एक टीम घटना की जांच कर रही है। विमान एरिजोना के समीप ल्यूक वायु सेना स्टेशन के उत्तर में स्थानिय समयानुसार सुबह 8.45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।दुनिया के 20 देशों में है एफ-16अमेरिकी वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ल्यूक वायु सेना स्टेशन के अधिकारी और स्थानिय प्राधिकारी खोज एवं बचाव अभियान चला रहे हैं। दूरस्थ और दुर्गम इलाके की वजह से पायलट के बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान का उपयोग दुनिया के 20 देशों में हो रहा है।

Posted By: Prabha Punj Mishra