फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग एक बेटी के पिता बन गए हैं। इस बात की जानकारी खुद जुकरबर्ग ने फेसबुक पर दी हैं। उनका कहना है कि वह इस खास लम्‍हें को यादगार बनाते हुए अपनी कंपनी के 99 फीसदी शेयर्स चैरिटी में दे देंगे।


जन्म से बेहद खुश फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कल मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि वह पिता बन गए हैं। उनकी जीवन में उनकी बेटी आ गई है।  वह और उनकी पत्नी बेटी के जन्म से बेहद खुश हैं। जिससे वे इस खूबसूरत लम्हें को गहराई से जीने के साथ ही इसे यादगार बनाना चाहते हैं। इस खास मौके पर वे अपनी कंपनी के 99 फीसदी शेयर्स चैरिटी में दे देंगे। यानी की वर्तमान दौर में इन शेयर्स की कीमत करीब 45 बिलियन डॉलर है। इसके पीछे उनका मकसद है कि वह दुनिया के दूसरे बच्चों के जीवन में भी इस तरह से खुशियां दे सकेंगे। इतना ही नहीं फेसबुक पेज पर उन्होंने अपनी नवजात बेटी के नाम की भी जानकारी दी है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम मैक्स रखा है। जगत को क्या दोगी
इस दौरान उन्होंने फेसबुक पेज पर एक खत भी पोस्ट किया है। जिसमें जुकरबर्ग और उनकी पत्नी डॉक्टर प्रिसिला चान का कहना है कि मैक्स, हम तुम्हें प्यार करते हैं और इस दुनिया को तुम्हारे और सभी बच्चों के लिए एक बेहतर स्थान बनाकर जाने की महती जिम्मेदारी महसूस करते हैं। हम तुम्हारे लिए भी सुखी व शानदार जीवन की उम्मीद पाले हुए हैं। इसके अलावा हम बेहद बेसब्र हो रहे हैं कि तुम इस जगत को क्या देने वाले हो। बताते चलें कि हाल ही में जुकरबर्ग ने बताया था कि जब प्रिसिला ने अल्ट्रासाउंड कराया था। इस दौरान उनकी बेटी ने उन्हें अपना अंगूठा दिखाकर फेसबुक को लाइक किया। जिससे उन दोनो को आभास हो गया था कि उनकी आने वाली बेबी उनकी जिंदगी में एक नया अध्याय लिखेगी।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra