आज कल सोशल मीडिया साइटस एक से बढ एक ऐप लॉन्‍च कर रहा है। ऐसे में अब हाल ही में फेसबुक ने एक फोटो शेयरिंग मोमेंट्स ऐप लॉन्‍च किया है। इस मोमेंट्स ऐप से लोगों को अब अपनी प्राइवेट पिक्‍चर्स को भी आसानी से अपनों के बीच शेयर कर सकते हैं। इस मोमेंट्स ऐप में फेशियल रिकॉगनाजेशन टेक्‍नोलॉजी का इस्‍मेमाल किया गया है।


आसानी से टैग भी की जा सकेंगीफेसबुक यूजर्स के लिए एक बड़ी खुश खबरी है। जी हां अब उन्हें फेसबुक पर अपनी फोटो शेयर करने में कोई डर नहीं होगा। वे अपनी प्राइवेट फोटो व कुछ खास लम्हों की पिक्चर्स को आसानी से शेयर कर सकेंगे। जी हां फेसबुक ने अब एक फोटो शेयरिंग मोमेंट्स ऐप लॉन्च किया है। जिससे अब लोग अपने दोस्तो के साथ फेसबुक पर अपनी फोटो को ले दे सकेंगे। इतना ही नहीं अब ये पिक्चर्स आसानी से टैग भी की जा सकेंगी। फेसबुक ने इस मोमेंट्स ऐप को लॉन्च कर अपने यूजर्स को भरोसा दिलाया कि इससे उनकी सारी पिक्चर्स सुरक्षित रहेंगी। जिससे अब सभी यूजर्स बेहिचक होकर इस मोमेट्स ऐप की मदद से अपनी पिक्चर्स शेयर कर सकते हैं।यह ऐप अभी सिर्फ एंड्रायड फोन के iOS पर भी  सर्विस देगा।फेशियल रिकॉगनाजेशन टेक्नोलॉजी
सूत्रों की मानें तो इस मोमेंट्स ऐप से यूजर्स अपने फोन से भी अपनी खास पिक्चर्स को सिंक कर दोस्तों को टैग कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसके साथ ही इस मोमेंट्स ऐप में फेशियल रिकॉगनाजेशन टेक्नोलॉजी का इस्मेमाल किया गया है। जिससे जिन फ्रेंड्स को आप फोटों से बाहर करना चाहते हैं उन्हें आसानी से इसके इस्तेमाल से कर सकते हैं। इसके अलावा इस इसमें आप वीडियो से भी फोटो क्रिएट कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐप में फेशियल रिकॉगनाजेशन टेक्नोलॉजी पिक्चर्स टैग में भी पूरा काम करेगा। पिक्चर्स टैग करने के लिए भी इसमें लिमिट दी गई। इस ऐप से फेसबुक को उम्मीद है कि यह यूजर्स को जरूर पंसद आएगा, क्योंकि कई सारे यूजर्स इस सोशल साइट पर अपीन पिक्चर्स को शेयर करने से डरते हैं।

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra