Whatsapp Feature Update: वॉट्सऐप पर आया नया फीचर अपडेट, अब एक साथ 4 फोन में लॉगिन कर सकेंगे सिंगल अकाउंट
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वॉट्सऐप पर आ गया है एक नया फीचर अपडेट, जो शायद आप लोगों को अभी तक नही पता होगा। एक्चुअली वॉट्सऐप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। वॉट्सऐप ने ये अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि, अब एक यूजर्स एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को 4 फोन में लॉगिन कर पाएगें। चलिए अब यहां पर आपकी थोड़ी सी कनफ्यूजन क्लीयर करदें कि, पहले आप एक अकाउंट को वॉट्सऐप वेब के थ्रू 4 लैपटॉप या डेस्कटॉप पर खोल सकते थे, लेकिन अब आप उसी सिंगल अकाउंट को 4 फोन पर एक्सेस कर सकेंगें।
🥁 Drumroll please...
Now you can use the same WhatsApp account on multiple phones 📱📞 ☎️ 📲
Link up to 4 other devices to your account so you can easily switch between phones without signing out and pick your chats up right where you left off. pic.twitter.com/Loqa30EgHk
सिर्फ 14 दिन के लिए एक्टिव रहेगी लॉगिन विंडों
वॉट्सऐप के यूजर्स सारे डिवाइस को अपने प्राइमरी फोन से हैंडल कर पाएंगे। साथ ही बता दें कि, लॉगिन करने के बाद ये विंडों सिर्फ 14 दिन के लिए ही एक्टिव रहेगी। इसका मतलब है कि, 14 दिन के बाद आपको इसे फिर से लॉगिन करना पडेगा। फिलहाल तो आपको लॉगिन के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना पड़ेगा पर उम्मीद है कि कंपनी कुछ समय बाद ओटीपी लॉगिन सिस्टम भी ला सकती है।