सॉकर मैनिया के इफेक्ट से फेसबुक भी अछूता नहीं है. एक बिलियन पोस्ट्स लाइक्स और कमेंट्स के साथ इस बार का फीफा वर्ल्ड कप अभी से फेसबुक का सबसे पॉप्युलर इवेंट बन गया है. यह फीफा वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड है.


22 करोड़ यूजर हुए शामिलफेसबुक के डेटा दिखाते है कि 12 से 29 जून के बीच में फेसबुक पर फुटबॉल के बारे में की जाने वाली चैट में 22 करोड़ यूजर्स शामिल हो चुके हैं.  फुटबॉल के बारे में एक अरब पोस्ट आ चुके हैं. टूर्नामेंट अभी दो हफ्ते और चलेगा तो ऐसे में नए रिकॉर्ड बनेंगे.सरप्राइजिंग है यह सिलसिलाकंपनी के डायरेक्टर निक ग्रूडिन ने कहा कि लोग जो देख रहे है उसके बारे में फेसबुक पर चैट, लाइक और कमेंट का सिलसिला सरप्राइजिंग लेवल पर पहुंच गया है. पहले हफ्ते में ही फेसबुक पर 45.9 करोड़ लोगों ने मैसेज भेजे. यह संख्या इस साल सुपर बॉल के बारे में की जाने वाली चैट से भी ज्यादा है. उन्होंने बताया कि शनिवार को 3.1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ब्राजील की चिली पर थ्रिलिंग जीत के बारे में 7.5 करोड़ पोस्ट, लाइक और कमेंट किए.


कल्चरल मोमेंट है फीफा वर्ल्ड कप

फेसबुक के डायरेक्टर ने कहा कि फीफा वर्ल्ड कप दुनिया भर के लोगों के लिए एक कल्चरल मोमेंट से कम नहीं है. आप देख सकते हैं कि यह फेसबुक पर भी रिफ्लेक्ट हो रहा है. सॉक्कर की एक ग्लोबल अपील भी है. यही वजह है कि दुनिया के हर कोने से से लोग फीफा वर्ल्ड कप के बारे में बात कर रहे हैं.

Posted By: Shweta Mishra