सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर हाल ही में मुस्‍लिम शब्‍द को लेकर बड़ा हंगामा हो गया है। यहां पर 'मुस्लिम' शब्‍द का ट्रांसलेशन करने पर 'मां की गाली' में कनवर्ट हो रहा था। हालांकि जानकारी होने पर फेसबुक ने इस बात के लिए माफी मांगी है। आइए जानें इस फेसबुक पर हुए इस पूरे मामले के बारे में...

सोशल मीडिया पर वायरल
हाल ही में फेसबुक पर जब मुस्लिम शब्द को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें मुस्लिम शब्द का ट्रांसलेशन करने पर उसमें मां की गाली निकल कर आ रही थी। बड़ी संख्या में यूजर्स ने इसमें एक नहीं बल्कि कई बार यह ट्रांसलेशन करके देखा। इसके बाद जब बार-बार इंग्लिस को हिंदी में ट्रांसलेट करने पर यही आ रहा था तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था। उसके स्क्रीनशॉट भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। ऐसे में जैसे ही इसकी जानकारी फेसबुक को हुई उसने इस पर एक्शन लिया और इस फाल्ट में सुधार कराया।

ट्रांसलेशन बिल्कुल सही
फेसबुक के अधिकारियों के मुताबिक यह अर्थ का अनर्थ बग की वजह से हुआ है। ट्रांसलेशन फंक्शन में कुछ शब्दों में मिस मैच होने की वजह से यह परेशानी हुई है। हालांकि अब यह सब सही हो गया है। अब मां और मुस्लिम सभी शब्दों का ट्रांसलेशन बिल्कुल सही हो रहा है। वहीं अब भविष्य में ऐसी कोई गलती न होने पाए इस ओर भी सुधार किया जा रहा है। बतादें कि ऐसे तो बग की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर टेक्नीकल प्रॉब्लम आती रहती है, लेकिन फेसबुक पर 'मुस्लिम' शब्द का ट्रांसलेशन करने पर 'मां की गाली' वाला यह पहला मामला है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra