भारत में फेसबुक और व्‍हाट्सऐप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सुनने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि बीते साल की तरह इस साल भी फेसबुक और व्‍हाट्सऐप भारतीयों की नंबर वन पसंद बने हैं। इस बारे में आई एक नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल किए जाने वाले एप्‍स में फेसबुक और व्‍हाट्सऐप को सबसे ऊपर जगह दी गई है।

ऐसी है जानकारी
बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स की सूची में फ्लिपकार्ट, यूसी ब्राउजर और अन्य ऐप भी शामिल हैं। इस तरह की रिपोर्ट को 'विचएप' ऐप ने जारी किया है। 'विचएप' के अनुसार इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में टॉप 5 सक्रिय ऐप को चुना गया है। इन टॉप 5 सक्रीय ऐप में शामिल हैं ट्रू-कॉलर, यूसी ब्राउज़र और फ्लिपकार्ट।
इन्होंने जारी की रिपोर्ट
नए ऐप को खोजने में यूजर्स की मदद करने वाला ये 'विचएप' अपनी रिपोर्ट में बताता है कि इसके प्लेटफॉर्म से यूजर्स ने करीब 20 हजार ऐप डाउनलोड किए हैं। यूजर्स की ओर से डाउनलोड किए गए इन ऐप्स में एमएक्स प्लेयर्स, कैंडी क्रैश, ऐपलॉक और नौकरी डॉट कॉम सरीखे ऐप्स प्रमुखता के साथ शामिल हैं।

inextlive from Technology News Desk

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma