- प्रवेश नहीं देने पर कई परीक्षार्थी नहीं दे सके परीक्षा

ALLAHABAD(20 Dec):

रविवार को नैनी के कई केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग की लोअर डिविजन क्लर्क की परीक्षा दो पालियों में आयोजित थी। सुबह की पाली में चक दाउद नगर स्थित सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज परीक्षा केंद्र के बाहर एक अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र होम गार्ड ने फाड़ दिया। जिससे भीड़ लगाए 20-25 परीक्षार्थी ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर नैनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को डपट लगाते हुए लाठी के बल पर भगा दिया। अपनी फरियाद लेकर उक्त सभी परीक्षार्थी बाद में नैनी कोतवाली का रास्ता पूछते हुए पहुंच गए। जहां पर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो बिना परीक्षा दिए लौट गए। इससे करीब 22 परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए।

परीक्षा छूटने से भड़के

रविवार को आयोजित एसएससी के एलडीसी परीक्षा के लिए रिपोर्टिग का समय सुबह 9:30 बजे था। सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज चक दाउद नगर में 20 - 25 परीक्षार्थी देर से पहुंचे। जिनको होमगार्ड ने परीक्षा केंद्र के बाहर रोक लिया। अंदर जाने के लिए परीक्षार्थी ने प्रवेश पत्र भी होमगार्ड को दिखाया लेकिन वह नहीं मान रहा था। जिससे परीक्षार्थी हंगामा करने लगे। इस दौरान एक परीक्षार्थी राघव शर्मा निवासी पटना बिहार का प्रवेश पत्र फट गया। उसका आरोप था कि होमगार्ड ने उसका प्रवेश पत्र फाड़ दिया। परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा होता देख आयोजक संस्था के अधिकारियों ने इलाकाई पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने आते ही लाठी के बल पर डांट-फटकार कर हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को केंद्र के बाहर से भगा दिया। न्याय की आस लिए सभी परीक्षार्थी रास्ता पूछते हुए नैनी कोतवाली पहुंच गये। उनको कोतवाली से भी भगा दिया गया। जिससे मायूस होकर सभी परीक्षार्थी अपने गंतव्य की ओर चले गए। परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों में पटना की अनामिका दिव्या, राघव शर्मा, औरंगाबाद के रविकांत कुमार, लखीसराय के दीपक कुमार आदि शामिल हैं।

Posted By: Inextlive