साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाडिय़ों में से एक फॉफ डु प्लेसिस ने सोमवार को कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। डु प्लेसिस ने वनडे की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी। अब उन्होंने टेस्ट और टी-20 टीम की कप्तानी से रिजाइन कर दिया।

केपटाउन (रायटर्स)। फाफ डु प्लेसिस ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि फॉफ ने सिर्फ कप्तानी छोड़ी है मगर वह टीम सलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस बात की जानकारी क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार को दी। डु प्लेसिस का कहना है कि वह कप्तानी छोड़कर आने वाली पीढ़ी के हाथों में टीम को सौंपना चाहते हैं ताकि साल के अंत तक नया कप्तान टीम को संभाल सके। बता दें साल 2019 के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप होना है जिसके लिए सभी टीमें अभी से तैयारी में जुट गई हैं।

BREAKING!
Faf du Plessis has announced he is stepping down as South Africa captain from all formats! pic.twitter.com/ukBYGgduiX

— ICC (@ICC) February 17, 2020इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेली सीरीज

डु प्लेसिस के कप्तानी छोडऩे के बाद अब उनके संन्यास को लेकर तमाम सवाल उठेंगे। बता दें डु प्लेसिस ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट को जल्द से जल्द अलविदा कहने के संकेत दे दिए थे, मगर अब उनकी नजर इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप पर है। जिसके बाद ही वह क्रिकेट से संन्यास लेंगे। डु प्लेसिस को इंग्लैंड के खिलाफ हालिया वन-डे और ट्वेंटी 20 श्रृंखला के लिए आराम दिया गया था, जहां दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने किया था।

ऐसा है डु प्लेसिस का करियर

दाएं हाथ के बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 2011 में डेब्यू किया था। तब से अब तक इस खिलाड़ी ने 143 वनडे मैच खेले जिसमें 47.47 की औसत से 5507 रन बनाए। इसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। यही नहीं टी-20 की बात करें तो इस दिग्गज प्रोटीज बल्लेबाज ने 44 मैच खेलकर 1363 रन अपने नाम किए हैं। डु प्लेसिस उन चुनिंदा खिलाडिय़ों में शामिल हैं जिन्होंने टी-20 में सेंचुरी लगाई है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में डु प्लेसिस ने 65 मैच खेलकर 39.80 की औसत से 3901 रन बनाए। इसमें 9 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari