- संत चा‌र्ल्स कॉलेज से जुलूस के साथ चर्च पहुंची 'कृपाओं की माता' मरियम की प्रतिमा

सरधना : चर्च से रविवार को बेगम समरू के महल ले जाई गई 'कृपाओं की माता' की प्रतिमा व पवित्र तर्बरूक सोमवार को वापस जुलूस के रूप में चर्च लाए गए। चर्च में मिस्सा बलिदान (विशेष प्रार्थना) के बाद ध्वज उतारकर मिष्ठान वितरित करते हुए महोत्सव का विधिवत समापन किया गया।

'कृपाओं की माता' के महोत्सव के दौरान पिछले तीन दिन नगर में श्रद्धालुओं का सैलाब रहा। रविवार दोपहर बाद निकाले गए जुलूस के साथ गोरखपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष थॉमस तुरूत्तीमट्टम के नेतृत्व में 'कृपाओं की माता' की चमत्कारी प्रतिमा, पवित्र तर्बरूक को 'बेगम समरू के महल' संत चा‌र्ल्स इंटर कालेज ले जाया गया था। वहां एक दिन रखने के उपरांत सोमवार शाम वापसी जुलूस शुरू हुआ। चर्च प्रबंधक फादर केवी जॉर्ज पवित्र तर्बरूक लेकर चले, जबकि श्रद्धालुओं का जत्था 'कृपाओं की माता' की चमत्कारी प्रतिमा पालकी में लेकर चल रहा था। जुलूस में ईसाई संस्थाओं से जुड़े ब्रदर्स, सिस्टर्स व विश्वासी शामिल हुए। चर्च पहुंचने के उपरांत कृपाओं की माता की प्रतिमा व तर्बरूक को उनके स्थान पर स्थापित किया गया। इसके बाद फादर केवी जॉर्ज और फादर जॉन मेंडोंसा ने मिस्सा बलिदान कराया। फादर्स ने महोत्सव शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। चर्च के प्रवेश द्वार पर दस दिन पूर्व लगाए गए ध्वज को उतारते हुए महोत्सव का समापन किया गया।

Posted By: Inextlive