आमिर खान की प्रोड्यूस्ड फिल्म 'पीपली लाइव' के को-डायरेक्टर मेहमूद फारूकी को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अमेरिकी महिला ने फारुकी पर रेप का आरोप का लगाया था।


दिल्ली में दर्ज हुआ केसदिल्ली के न्यू फ्रेंडस कालोनी थाने में इसे लेकर एक मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद पुलिस ने फारूकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब इस मामले में 'पीपली लाइव' की डायरेक्टर और फारूकी की पत्नी अनुषा रिज्वी का बयान आया है। उन्होंने कहा, मेहमूद फारूकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला, वो थाने में पेश हो गए। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। शिकायत गलत है, तोड़-मरोड़कर की गई है और देर से हुई है। हम इसके अलावा और कोई बात नहीं करना चाहते क्योंकि मामले की जांच चल रही है। हम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे, जिसमें सच सामने आएगा। इसी बीच हम दोस्तों, साथियों और शुभचिंतकों से मिले सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हैं।'सच जरूर आएगा सामने
उन्होंने आगे कहा, 'हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक सच लोगों के सामने नहीं आ जाता। हमें इसका पूरा विश्वास है।' जानकारी के मुताबिक फारुकी के खिलाफ महिला ने थाने में 28 मार्च को मामला दर्ज कराया था। फारुकी पर दिल्ली के सुखदेव विहार में बलात्कार करने का आरोप है। इस फिल्म को आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने प्रोड्यूस किया था।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra