मशहूर भारतीय धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फ़िल्म 'भाग मिल्खा भाग' बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई.


रिलीज़ के बाद फ़िल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बीबीसी की दीप्ति कार्की से विभिन्न मुद्दों पर बात की. पेश है इस बातचीत के मुख्य अंश.केंद्रीय भूमिकाउनका ये संदेश मेरे दिल को छू गया. वैसे भी मिस्टर बच्चन को मैं बहुत मानता हूं. उन्होंने मेरे साथ मेरी पहली फ़िल्म 'अक्स' में काम किया था.बच्चन ने मेरी पीठ पर हाथ रखा तब जाकर मेरे जैसे फ़िल्मकार का जन्म हुआ. मैं उनके साथ रोज़ाना काम करने की सोचता हूं लेकिन अब तक कोई उचित स्क्रिप्ट मेरे हाथ नहीं लगी. जिस दिन ऐसा होगा मैं उनके साथ फ़िल्म ज़रूर बनाऊंगा.प्रोजेक्ट्समेरे पास दो स्क्रिप्ट तैयार हैं. 'मिर्ज़ा साहिबा', जिसे गुलज़ार भाई ने लिखा है और 'राजा' जो ख़ुद मैंने लिखी है.'मिर्ज़ा साहिबा' एक रोमांटिक फ़िल्म होगी. जबकि राजा एक पीरियड फ़िल्म होगी जो 1920 के वक़्त की है.
ये ज़बरदस्त एक्शन फ़िल्म होगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh