केन्‍द्र सरकार भारत में बुलेट ट्रेन चलाने पर जोर दे रही है। एक टेल्‍गो ट्रेन का रेल मंत्रालय द्वारा सफल परीक्षण भी किया जा चुका है। ऐसे में क्‍या आप को पता है कि भारत में सबसे तेज चलने वाली और खूबसूरत ट्रेन कौन सी हैं। केन्‍द्र सरकार ने इस रेल बजट में प्रीमियम रेलगाड़ियों के ऐलान की बात भी की थी। हम आप को बताने जा रहे हैं भारत की उन ट्रेनों के बारे में जो हवा से बात करती हैं।


नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेसआगरा से दिल्ली के बीच चलने वाली यह ट्रेन यह ट्रेन 1988 में शुरू की गई थी जो 91 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत स्पीड से चलती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 161 किलोमीटर प्रति घंटे की है। सियालदाह-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेससियालदाह से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ये नॉन स्टॉप ट्रेन है। यह ट्रेन अगर कहीं रूकती है तो सिर्फ किसी तकनीकी कारणों से ही रुकती है। इसकी औसत रफ्तार 91.3 किलोमीटर प्रति घंटे की है।नई दिल्ली-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेसइस ट्रेन की औसत रफ्तार 87.06 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह17 घंटे 10 मिनट में करीब 1,441 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यह दिल्ली और कोलकाता के बीच चलने वाली एक महत्वपूर्ण ट्रेन है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra