अशासकीय स्व वित्तपोषित विद्यालय महासंघ उप्र ने बीबीएस इंटर कालेज में किया आयोजन

ALLAHABAD: वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक बनाने और निश्चित वेतनमान दिलाना अब मेरे जीवन की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए सड़क से सदन तक के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षकों को भी आगे आना होगा। यह बातें निर्वाचित शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने रविवार को अशासकीय स्व वित्तपोषित विद्यालय महासंघ उप्र की ओर से बीबीएस इंटर कालेज में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।

शिक्षक संघों का एकीकरण जरूरी

महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि जब तक शिक्षकों का एक वर्ग भूखा है तब तक शैक्षिक व्यवस्था में सुधार नहीं आ सकता है। विशिष्ट अतिथि डॉ। रूचि मित्तल, डॉ। बाल कृष्ण पांडेय, प्रमोद कुमार मिश्र व डॉ। बृजेश कांत द्विवेदी ने सुरेश त्रिपाठी को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। परिषद के अध्यक्ष डॉ। अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षक संगठनों का एकीकरण तभी सफल होगा जब शिक्षक विधायक दल में वित्तविहीन शिक्षकों को समान भागीदारी मिले। इस मौके पर संयोजक अरविंद त्रिपाठी, डॉ। अनिल राज मिश्रा, राकेश शास्त्री, शिव बहादुर पटेल, ललित त्रिपाठी, आफताब अहमद, केके पांडेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive