- एक झटके में बढ़ गया 78 परसेंट फीस

- पैरेंट्स ने की डीएम, सीबीएसई चेयरमैन व स्कूल मैनेजमेंट से की शिकायत

ALLAHABAD: प्राइवेट स्कूलों में जहां मनमाने तरीके से फीस बढ़ाए जाने की शिकायत मिल रही थी। वहीं अब एयर फोर्स स्कूल बमरौली में भी एडमिशन के नाम पर मनमानी फीस बढ़ाए जाने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत बच्चों के पैरेंट्स ने अधिकारियों से की है।

क्ब् हजार म्ख्0 रुपया बढ़ाया

बमरौली स्थित एयरफोर्स स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स का आरोप है कि पिछले साल बच्चों की फीस क्8 हजार म्भ्भ् रुपए ईयरली थी। वहीं इस साल एक झटके में फीस को 78 परसेंट इंक्रीज करते हुए क्ब् हजार म्ख्0 रुपए बढ़ा दिया गया है। पिछले साल जहां क्8 हजार म्भ्भ् रुपए पर एनम फीस था। वहीं इस बार पर एनम फीस फ्फ् हजार ख्7भ् रुपए रखा गया है। शिकायत करने वाली पैरेंट्स नीता शर्मा, नेहा ओझा, कमला कुमारी, संगीता मिश्रा, अर्चना, शोभा, विनीता का आरोप है कि एयरफोर्स स्कूल बमरौली सीबीएसई से एफिलिएटेड होने के साथ ही गवर्नमेंट का ही पार्ट है। फिर ऐसे में अचानक एक झटके में फीस को 78 परसेंट कैसे बढ़ाया जा सकता है। पैरेंट्स ने इसकी शिकायत डीएम व सीबीएसई के अधिकारियों के साथ ही सांसद फूलपुर केशव प्रसाद मौर्या से भी की है।

Posted By: Inextlive