Nandana Sen shot bold scenes for ‘Rang Rasiya’ unabashedly but she feels boldness is treated with double standards in the industry

नंदना, जिन्हें कभी स्किन शो से डर नहीं लगा, कहती हैं कि फिल्ममेकर्स के लिए इंटिमेसी और वुमन, दोनों को आर्टिस्टिक तरीके से दिखाना जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि बोल्डनेस एक कॉम्प्लिकेटेड इश्यू है और इसके ट्रीटमेंट को लेकर काफी केयरफुल होने की जरूरत है. शोबिज में फीमेल बॉडीज को अक्सर ऑब्जेक्ट के तौर पर दिखाया जाता है और मैं कभी भी इससे सहमत नहीं हो सकती. ये मुझसे मेरी इंसानियत लेकर मुझे एक ‘कमोडिटी’ में बदल देगा.’


उन्हें लगता है कि औरतों को रिस्पेक्ट के साथ ट्रीट किए जाने का वक्त आ चुका है. वह कहती हैं, ‘इस बिजनेस की इनकंसिस्टेंसी देखिए जरा. मैं इस फैक्ट की तारीफ करूंगी कि हमारे कल्चर को बोल्ड और सजेस्टिव मूवमेंट्स से कोई दिक्कत नहीं है. छोटे कपड़ों से ढके शरीर जो हर तरीके के मूवमेंट्स करते हैं उनसे हमें दिक्कत नहीं है और हम बच्चों को भी वो देखने दे सकते हैं. मुझे ये समझ नहीं आता कि वही कल्चर ह्यूमन फॉर्म की ब्यूटी और उसकी डिग्निटी को एक्सेप्ट करने से इनकार क्यों कर देता है. मेरे बॉडी मेरे इंसानी अहसास का उतना ही अहम हिस्सा है जितना कि मेरे दिमाग, मेरा दिल या मेरे मॉरल्स, और मैं इन्हें एक्सप्रेस करने में कभी भी शर्माउंगी नहीं, तब तक जब ये सब डिग्निटी और सेल्फ-रिस्पेक्ट के साथ हो.’


फिल्म रंग रसिया में एक्टर रणदीप हुडा के साथ इंटिमेट सीन की शूटिंग का डिसीजन नंदना ने आसानी से नहीं लिया. वह कहती हैं, ‘मैं ये डिसीजन अपनी फैमिली के साथ एक लेंदी डिस्कशन के बाद ही ले पाई, वे काफी सपोर्टिव थे.’ नंदना कहती हैं कि वह रंग रसिया के इस साल रिलीज होने की खबर से काफी खुश हैं. रंग रसिया पेंटर राजा रवि वर्मा के ऊपर बनी एक कांट्रोवर्शियल फिल्म है. ये फिल्म बीते तीन साल से तैयार है और कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में जा चुकी है. नंदना बताती हैं, ‘रंग रसिया को पूरी दुनिया के फिल्म फेस्टिवल्स में काफी तारीफ और अवॉड्र्स मिले हैं. और मुझे अभी-अभी पता चला है कि बैंगकॉक इंटरनेशनल फेस्टिवल में न्यू फिल्म सिरीज की ये ओपनिंग फिल्म होगी.’ नंदना ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में रानी मुखर्जी की छोटी बहन के रोल से अपने करियर की शुरुआत की थी.

Posted By: Garima Shukla