देश में स्‍वच्‍छता अभियान को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास हो रहे है। प्रचार-प्रसार के अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। जिनमें इन दिनों 1975 में आयी फिल्‍म दीवार भी अहम भूमिका निभा रही है। इसके कुछ डायलॉग अब चुटकीले अंदाज में स्‍वच्‍छता अभियान वाली होर्डिंग्‍स पर लिखे जा रहे हैं। सबसे खास बात तो यह है कि प्रधानमंत्री ने भी तारीफ की है। आइए पढ़ें इसका कौन सा डायलॉग चर्चा में है...


दीवार फिल्‍म को दिखायादेश में स्‍वच्‍छता अभियान को बढ़ावा देने के उत्‍तराखंड में एक अनोखी पहल हुई है। नैनीताल नगर पालिका ने अब इसके लिए सिनेमा का सहारा लिया जा रहा है। जी हां यहां पर स्‍वच्‍छता अभियान के पोस्‍टर में 1975 में बॉलीवुड की दीवार फिल्‍म को दिखाया गया है। इसके पोस्टर में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और निरुपा राय दिखाई दे रहे हैं। नहीं मां मेरे साथ रहेगीफिल्म के मशहूर डायलॉग 'ये मेरे पास मां है' से जागरुकता का संदेश दिया गया है। जिसमें अमिताभ कह रहे है कि 'मां मेरे साथ रहेगी'। वहीं शशि कपूर कह रहे हैं कि 'नहीं मां मेरे साथ रहेगी'। दोनों के बीच बहस होती है। इस पर अंतिम फैसला मां बनीं निरुपा राय देती हैं। वह कहती है कि' जो पहले शौचालय बनवाएगा उसी के साथ जाऊंगी।'स्वच्छ भारत अभियान शुरू
यह पोस्‍टर अब सिर्फ नैनीताल ही नहीं पूरे देश में चर्चा में बना है। सोशल मीडिया पर काफी तेजी से यह वायरल हो रहा है। वहीं जब इस पोस्‍टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा तो काफी खुश हुए। उन्‍होंने इस पर ट्वीट कर तारीफ भी की। बतादें कि नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था।


ये फिल्‍में हुई शामिल इसके बाद से गांव और कस्बों में शौचालय बनवाने पर जोर दिया जा रहा है। अब तक बड़ी संख्‍या में शौचालय बनवाए भी जा चुके हैं। हालांकि देश हित में चलने वाले अभियानों को बढ़ावा देने के लिए भी पहले भी सिनेमा सहारा लिया जा चुका है। इसके पहले फिल्‍म दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे और शोले जैसी फिल्‍मों को शामिल किया जा चुका है।

Posted By: Shweta Mishra