बॉलीवुड अभिनेता बच्‍चन की फिल्‍म डॉन का नाम आते ही इसके सींस और जबर्दस्‍त डॉयलाग जेहन में छा जाते हैं. 1978 में रिलीज हुई डॉन सुपरहिट रही. इस फिल्‍म ने अब अपने 37 साल के सफर को पूरा कर लिया है. इस खुशी के मौके पर अभिनेता अमिताभ बच्‍चन ने अपने फैंस के साथ अपने ब्‍लॉग के जरिए कुछ यादें भी ताजा की. इस फिल्‍म में अमिताभ की दोहरी भूमिका रही.


डॉन को पकड़ना मुश्किल आज से करीब 37 साल पहले बनी फिल्म डॉन आज भी दर्शकों के बीच छायी हुई है. इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक चंद्रा बरोट ने किया था. इस फिल्म के कुछ खास डॉयलाग जो सिर्फ उस दौर के ही नहीं बल्िक इस दौर के दर्शकों में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. आज भी फिल्म में अमिताभ बच्चन का बोला डायॅलाग “डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है लोगों की जुबान पर रटा हैं. छोटी छोटी बातों में लोग यह डॉयलाग बोलना नहीं भूलते. इस फिल्म का खाना खइके पान बनारस वाला, खुलि जाय बंद अकल का ताला..ने तो पूरा धमाल सा मचा दिया था. इतना ही नहीं यह गाना आज भी लोगो के मुंह से अक्सर ही सुनने को मिल जाता है.पेन किलर खाकर की शूटिंग
37 साल पूरे कर चुकी इस फिल्म डॉन को अमिताभ बच्चन भी अपनी सफल फिल्मों में एक मानते हैं. जेंटल सिनेमेटोग्राफर नरिमन ईरानी द्वारा बनी इस फिल्म का छायांकन भी काफी हिट रहा. ऐसे में आज अमिताभ बच्च्न ने अपने ब्लॉग पर अपने फैंस के साथ पुरानी यादें ताजा की. उन्होंने उस दौरान की कई गहरी बातें शेयर की. इतना ही नहीं यह भी बताया कि पैर में पफोला होने की वजह से उन्होंने किस तरह से पेन किलर खाकर शूटिंग पूरी की. खइके पान बनारस वाला..गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें पफोले पड़े थे. गौरतलब है कि जब यह फिल्म बनी थी उस समय इसके गाने से बनारस के पान की पॉपुलेरिटी काफी बढ़ गई थी. इस फिल्म में अभिनेत्री जीनत अमान और प्राण की भी दमदार भूमिका रही.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh