संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होने वाला है। सत्र के दौरान आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जाएगा। ऐसे में आम बजट से पहले आज शनिवार को वित्‍तमंत्री अरुण जेटली सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान वे बजट के विभिन्न पहलुओं पर बात करेंगे।


परिचर्चा की जाएगीबजट सत्र को लेकर इन दिनों राज्यों की निगाहें देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली पर अटकी हैं। हर किसी की अपने राज्य के लिए बड़ी उम्मीदें है। ऐसे में आम बजट से पहले आज वित्त मंत्री अरुण जेटली सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ एक बैठक करने वाले हैं। जिसमें इस दौरान वह बजट के विभिन्न पहलुओं पर राज्यों के वित्तमंत्रियों से बातचीत करेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान राज्यसभा में अटके जीएसटी बिल के ऊपर भी परिचर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा 14वें वित्त आयोग की सिफ़ारिशों को लागू किए जाने के मसले पर भी प्रमुखता से परिचर्चा की जाएगी। वहीं सूत्रों की मानें तो इस बैठक में शामिल होने वाले राज्यों के मुख्यमंत्री वित्त मंत्री अरुण जेटली से अपने राज्यों के लिए ज्यादा से ज्यादा फंड की मांग करेंगे। बैठक कर चुके
वहीं इस बजट से लोगों को उम्मीद है कि बजट सत्र सकारात्मक होगा। देश को विकास के गरीबों, युवाओं और समाज के अन्य वर्ग के लोगों के कल्याण पर केंद्रित होगा। बताते चलें कि इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली कई शेयरधारकों जिसमें इकोनॉमिस्ट के साथ भी बैठक कर चुके हैं। इसके अलावा वित्तीय संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ भी उन्होंने बैठक की है। बताते चलें कि संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होने वाला है।  जिसमें सरकार के वित्तीय कामकाज पर ज्यादा जोर होगा। इस बजट सत्र के दौरान आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जाएगा।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra