राजधानी दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के कार्यालय नॉर्थ ब्लॉक में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.

आग चौथी मंजिल पर कमरा नंबर 102 के बाहर लगी थी. गृह सचिव आर के सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आग में कोई फाइल या किसी सरकारी दस्तावेज को नुक्सान नहीं पहुंचा है.

उन्होंने कहा, "एक खिड़की में आग लगी थी जिसके कारण की जांच हो रही है. लेकिन इस आग पर 15 मिनट में ही काबू पा लिया गया." उन्होंने कहा कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

गृह मंत्री पी चिदंबरम भी मौके पर पहुंचे.रविवार दोपहर करीब 2.20 बजे गृह मंत्रालय में आग लगी जिसके बाद मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंच गई.

दमकल अधिकारियों के मुताबिक ये एक छोटे स्तर की आग थी.उधर विपक्ष दमकल गाड़ियों के देर से पहुंचने पर सवाल उठा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी ऐसे सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है.

पिछले एक सप्ताह में किसी सरकारी कार्यालय में आग लगने की ये दूसरी घटना है.इससे पहले दक्षिण मुंबई स्थित महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालय भवन में भीषण आग लगी थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई अहम दस्तावेजों के खाक़ होने का संदेह है.

 

 

Posted By: Garima Shukla