Gorakhpur : असुरन चौक में किराए के कमरे में रह रही दो छात्राएं खाना बनाते समय गंभीर रूप से जल गई थी. जिसमें एक की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरी छात्रा की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी पाकर दोनों छात्राओं के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.


मिट्टी तेल के धोखे में थिनर का यूज
देवरिया के मईल बसियाराम निवासी श्याम लाल की बेटी प्रीति (20) और गौरीबाजार के धनौती निवासी गंगासागर की बेटी कविता (20) असुरन में अभयनंदन इंटर कालेज के पास किराए के मकान लेकर रख रही थी। कविता महिला पॉलीटेक्निक कालेज में सिविल टं्रेड की छात्रा थी और प्रीति एक कोचिंग सेंटर से कॉम्पटीशन की तैयारी कर रही है। बुधवार रात दोनों ने घर में लिïट्टी चोखा बनाने का प्लान किया। इसके लिए कंडे सुलगाए लेकिन आग न होने पर उसमें मिïट्टी का तेल डालने चाहती थी। घर में मिïट्टी तेल न होनेे के चलते दोनों ने पड़ोसी से मिïट्टी का तेल मांगा था तो उसने इसकी जगह थिनर (अत्याधिक ज्वलनशील पेट्रोलियम उत्पाद)  दे दिया। थिनर कंडे पर डालकर माचिस की तीली जलाते ही दोनों आग की चपेट में आ गई। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने दोनों को बचा कर इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। थर्सडे मार्निंग इलाज के दौरान कविता की मौत हो गई। पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Posted By: Inextlive