Patna : शहर का फस्र्ट डिस्कोथेक 'द डिस्कमैन' संडे को ओपन हो गया. एग्जीबिशन रोड के शाही काम्पलेक्स में थर्ड फ्लोर पर ओपन हुए डिस्कोथेक में बड़ी संख्या में यूथ पहुंचे.


ओपन हुआ शहर का फस्र्ट डिस्कोथेक
संडे को डीजे की धुन पर सबके पैर थिरक रहे थे। इस डिस्कोथेक की एंट्री गुफानुमा बनी है। इन करते ही इसका लुक हर किसी को अट्रैक्ट करता है। बस एक बार इन करने के बाद तो यूथ पर मस्ती छा जाती है। डिस्कोथेक में मस्ती करने आए कंकड़बाग के सुशांत ने बताया कि  हमलोग सिर्फ सुनते थे कि डिस्को होता है। हम उसमें जाकर डांस कर सकते हैं नाइट की पार्टी के लिए पटना में अबतक कोई जगह नहीं थी, अब यहां हमलोग नाइट इंज्वॉय कर सकते हैं। वहीं राजेन्द्र नगर की अलिशा ने बताया कि यह बहुत जरूरी था। हमलोगों के लिए मस्ती करने का सिक्योर प्लेस नहीं था। अब गल्र्स भी यहां इंज्वॉय कर सकती हैं.

कर सकते हैं कारपोरेट मीटिंग
यहां डांस के साथ हर सुविधा अवेलेबल है। आप चाहे तो स्नैक्स लें या ड्रिंक या फिर कोई दूसरी चीजें यहां सबकुछ अवेलेबल है। पास ही में एक बिजनेस सेंटर और दो बोर्ड रूम मौजूद है। यहां आप कारपोरेट मीटिंग से लेकर इंटरव्यू आदि कर सकते हैं। बोर्ड रूम में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा है। साथ ही तीन हॉल भी अवेलेबल है। यहां 25 से 150 तक का काम्बिनेशन दिया गया है। जरूरत के हिसाब से इस हॉल को तीन हिस्सों में बांटा जा सकता है।

22 दिसम्बर को होगा बड़ा धमाका
इसका प्रीमाइसेस पूरी तरह से वाई-फाई है। कारपोरेट कंवेंशन सेंटर के जीएम संजीव झा ने बताया कि 22 दिसम्बर को हम बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। डीजे कैथी फोर्स को रशिया से यहां बुलवा रहे हैं। श्री झा ने बताया कि डिस्कोथेक में 300 लोगों की कैपेसिटी है। इसमें सिर्फ कपल्स को एंट्री दी जा रही है और 500 रुपए एंट्री फी रखी गई है। स्नैक्स व ड्रिंक्स के चार्जेज अलग से कस्टमर्स को देने होंगे। संडे को इसका इनॉगरेशन एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही ने किया.

Highlights
- डिस्कोथेक में 300 लोगों की कैपेसिटी है.
- एंट्री फी 500 रुपए रखी गई है.
- 22 दिसम्बर को रशिया से डीजे कैथी फोर्स स्पेशल इवेंट के लिए आ रही है.
- ओनली कपल्स एंट्री है.

Posted By: Inextlive