पाकिस्तान के पहले हिंदू युवा देश के वायु सेना में शामिल हुए हैं। उनकी उम्र 20 साल के आसपास है।

इस्लामाबाद (पीटीआई)पाकिस्तानी हिंदू युवा अल्पसंख्यक समुदाय से पाकिस्तान वायु सेना में शामिल होने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। राहुल देव को जनरल ड्यूटी पायलट ऑफिसर के रूप में भर्ती किया गया है। पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) ने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है। देव सिंध प्रांत के थारपारकर जिले से हैं। युवक की तस्वीर को साझा करते हुए, पीएएफ ने ट्वीट किया, 'कोविड-19 तनावपूर्ण स्थिति के दौरान अच्छी खबर। थार फिर से खुशी मना रहा है... बधाई #RahulDev जो कि थारपारकर के बहुत दूरदराज के गांव से है, उन्हें #PAF में जीडी पायलट के रूप में चुना गया है।'

20 साल के आसपास है उम्र

हालांकि देव की सही उम्र का पता नहीं चला है, लेकिन उनके स्तर पर पीएएफ में शामिल होने वाले लोग अक्सर 20 के आसपास होते हैं। वहीं, आधिकारिक रेडियो पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि यह पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार है कि एक हिंदू युवा को पीएएफ में एक जनरल ड्यूटी पायलट अधिकारी के रूप में भर्ती किया गया है। बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा कि इससे पता चला है कि पीएएफ बाधाओं को तोड़ रहा है। पिछले साल, कैन्नत जुनैद खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की पहली महिला बनीं जिन्हें फाइटर पायलट ट्रेनिंग के लिए चुना गया था। जुनैद ने न केवल जनरल ड्यूटी पायलट के लिए पीएएफ के परीक्षण में शीर्ष स्थान हासिल किया, बल्कि अपने पिता के साथ देश की सेवा करने वाली पाकिस्तान की पहली महिला फाइटर पायलट भी बनीं। उनके पिता अहमद जुनैद PAF में स्क्वाड्रन लीडर हैं।

Posted By: Mukul Kumar