अक्‍सर पर्दे पर हीरो-हीरोइनों को स्‍टूडेंट लाइफ में कभी मस्‍ती करते तो कभी अच्‍छे से पढ़ाई करते देखा जाता है। पर्दे पर स्‍टूडेंट लाइफ के अलग-अलग रूप द‍िखाई देते हैं लेक‍िन क्‍या कभी आपने ये सोचा है क‍ि ये लोग हकीकत में जब स्‍टूडेंट थ्‍ो तो कैसे थे। स्‍कूल लाइफ में इनका ब‍िहेव‍ियर कैसा होता था। जी हां अपनी स्‍टूडेंट लाइफ में ये बॉलीवुड स्‍टार काफी नॉटी थे। यह हम नहीं बल्‍क‍ि उनके क्‍लास मेट का कहना है। हाल ही में कुछ बॉलीवुड स‍ितारों को लेकर उनके क्‍लासमेट ने बड़े खुलासे कि‍ए हैं। आइए जानें कैसे थे ये स्‍टूडेंट लाइफ में...


ट्विंकल खन्ना:ट्विंकल खन्ना के क्लासमेट नवीन शेनॉय का रेडिफ के एक सवाल के जवाब में ट्विंकल से जुड़ी बातों का खुलासा किया है। उनका कहना है कि वह और टीना मुंबई के पंचगनी में न्यू एरा हाईस्कूल में पढ़ते थे। टीना पढ़ने में काफी तेज थी और हमेशा क्लास के टॉप 10 में बच्चों में रहती थी। वह दोस्तों के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करती थी। एक बार कि घटना उन्हें आज भी याद है। दसवीं के एग्जाम हो रहे थे। इस दौरान मैथ के पेपर में वह एक दोस्त को अपनी कॉपी देने के लिए उठकर चली गई। यह देखकर परीक्षा अधिनियम के तहत टीचर ने उन दोनों को पकड़ लिया। इस दौरान टीचरने ट्विंकल के पास आकर उनकी कॉपी लगभग आधी फाड़ दी थी। इसके बाद उन्हें चेतावनी भी दी। आलिया भट्ट:


आलिया भट्ट को लेकर उनके क्लासमेट सिद्धार्थ साला ने क्यूरा पर जवाब दिया था। सिद्धार्थ का कहना है कि आलिया को ग्रुप में रहना काफी अच्छा लगता था। वह हमेशा ग्रुप में भी बीच में होती थी क्योंकि वह महेश भट्ट की बेटी थी। हर किसी का ध्यान आलिया पर उनके पापा की वजह से बना रहता था। इसलिए जब भी स्कूल में नाटक आदि होते थ्ो तो आलिया को सबसे पहले चुना जाता था। वहीं सबको यह अहसास था कि यह बड़ी होकर एक्ट्रेस बनेंगी। इनके लिए ये राह काफी आसान थी। शायद इसी वजह से कुछ लोग इनसे खुश रहते थे तो कुछ लोग नाराज भी रहत थे। उनको याद है कि एक बार आलिया छठवीं कक्षा में फिजिकल एजूकेशन की क्लास के बाद गर्मी में बेहोश होकर गिर गई थीं। उनका कहना है कि सही मायने में कहा जाए तो वह अपने दोस्तों को छोड़कर क्लास में कम ही लोगों से बोलती थीं। जिससे कई बार क्लास में उनके इस रवैये को गुटबाजी का नाम दिया जाता था। विद्या बालन:

विद्या बालन के क्लासमेट अरिजीत बसु ने भी रेडिफ को बताया कि वह और विद्या बालन सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई में साथ पढ़े हैं। विद्या आर्ट स्ट्रीम में थी और वह सांइस से पढ़ रहे थे। वह काफी म्युचुअल फ्रेंड थे। वे दोनों अक्सर ही ट्रेन में साथ में यात्रा करते थे। उन्हें विद्या के साथ पहली बार ट्रेन में मुलाकात वाला एक फनी इंसीडेंट अच्छे से याद है। उन्हें एक दोस्त ने मिलवाया था। जिसके बाद वह और विद्या आपस में बाते करने लगे। इस दौरान विद्या ने उन्हें बताया कि उनकी फैमिली हाल ही में इराक से भारत आई है। उसने अपनी दर्दीभरी कहानी बताते हुए युद्ध के दौरान होने वाली तकलीफें भी बताई। इस दौरान उनकी आंखों आंसू भी थे। विद्या की बाते सुनकर उनकी आंखों में भी आंसू भर आए थे। जिससे जब वह उतरने लगे तो उन्होंने विद्या से कहा कि वह हर वक्त उनके साथ हैं। जब भी मदद की जरूरत हो उन्हें याद करें। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि यह एक टेलीविजन सीरियल हम पांच की एक्ट्रेस है। ऐसे में जब वह अगली बार ट्रेन में विद्या से मिले तो उनसे कहा कि वह वाकई में गजब की एक्ट्रेस है। अपनी जबरदस्त कहानी से उनकी आंखों तक को खींच लिया। इसके बाद विद्या और वह खिलखिला के हंस पड़े।फ्रांस में लग गया रणवीर सिंह का वैक्स स्टेचू, पर शक्ल ऐसी कि नहीं रुक रही लोगों की हंसी

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra