क्रिकेट में अंपायर की भूमिका काफी अहम होती है। एक अंगुली उठाते ही खिलाड़ी को पवेलियन लौटाने वाले ये अंपायर भले ही क्रिकेटर्स जितने पॉपुलर न हों। लेकिन इनकी तनख्‍वाह के सामने बड़े-बड़े खिलाड़ी भी पीछे खड़े नजर आते हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस अंपायर को मिलती है कितनी सैलरी....


1. मौरेस इरेसमस :51 साल के साउथ अफ्रीकी अंपायर मौरेस काफी जाने-माने अंपायर हैं। उन्होंने अब तक 30 टेस्ट, 62 वनडे और 20 टी-20 मैचों में अंपायरिंग की है। मौरेस को सालाना 22 लाख 75 हजार रुपये सैलरी मिलती है। इसके अलावा यह टेस्ट में 1 लाख 95 हजार फीस अलग से लेते हैं। 2006 से अंपायरिंग कर रहे मौरेस काफी चर्चित हैं।3. कुमार धर्मसेना :श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार धर्मसेना 2009 से अंपायरिंग कर रहे हैं। वह आईसीसी के एलीट अंपायरों की लिस्ट में शामिल हैं। भारत के मैचों में वह अक्सर अंपायरिंग करते हुए देखे जाते हैं। धर्मसेना को सालाना 22 लाख 75 हजार रुपये सैलरी मिलती है। वह अब तक 65 वनडे, 30 टेस्ट और 17 टी-20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।5. ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड :
ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रूस ने 2008 में पहली बार वनडे क्रिकेट में अंपायरिंग की थी। उनकी सालाना सैलरी 22 लाख रुपये है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari