9 नवंबर यानी कि कल भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज राजकोट में शुरू होगी। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी दुआ कर रहे हैं कि यह इन दोनों देशों के बीच की सीरीज इस बार बिना विवादों के निपट जाए। इसके पीछे वजह है कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच होने वाले मैच का बिना विवादों के हो जाना एक बड़ी बात है। आइए जानें दोनों देशों के बीच टेस्‍ट सीरीज के दौरान हुए अब तक के 5 बड़े विवादों के बारे में...

भद्दी टिप्पणी की:
साल 2014 में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में भी ऐसा ही एक मामला आया था। इस दौरान इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर रवींद्र जडेजा के लिए भद्दी टिप्पणी किए जाने का आरोप लगा था। यह मामला भी काफी चर्चा में रहा।


जैली बींस मामला:
2007 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ मैच भी विवादों भरा रहा है। इसमें इग्लैंड के फील्डरों ने जिस समय जहीर खान बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय टाफी जैसी जैली बींस मैदान पर छोड़ दी। जिस पर जहीर ने केविन पीटरसन की तरफ गुस्से में अपना बल्ला भी दिखाया था।

वैसलीन मामला:
भारत और इंग्लैंड के मैच का वैसलीन मामला आज भी चर्चित है। 1976-77 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था। उस समय इंग्लिश गेंदबाज जान लीवर ने स्विंग पाने के लिए गेंद पर वैसलीन लगाई थी। जिससे भारतीय ऑफ स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने इसका विरोध किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra