अक्‍सर लोगों को कहते सुना है कि यार हमने इंटरव्‍यू में जवाब तो सही दिए थे। फिर भी सेलेक्‍शन नहीं हुआ। इस फेलियर की असल वजह क्‍या है यह शायद कोई नहीं सोचता। इंटरव्‍यू देते समय अक्‍सर हम कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर जाते हैं जिसका निगेटिव इफेक्‍ट पड़ता है। तो आइए आपको बताते हैं इन गलतियों से कैसे रहें दूर ताकि जॉब हो जाए आपकी....


अपना गुणगान न करें :जब भी किसी जॉब इंटरव्यू के लिए जाएं तो इंटरव्यू लेने वाले के सामने अपना गुणगान कम से कम करें। कोई भी कंपनी हो वह ऐसे कैंडीडेट को ज्यादा तवज्जो देती है जो खुद से निकलकर टीम भावना को लेकर चलता है। इसलिए इंटरव्यू के दौरान अपनी बढ़ाई ज्यादा न करें।तैयारी पूरी न रखना :जब भी किसी इंटरव्यू के लिए जाएं अपनी ओर से पूरी रिसर्च कर के जाएं। जॉब से जुड़ी जानकारी न होने के कारण बहुत से उम्मीदवार इंटरव्यू क्रैक नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इंटरव्यू देने से पहले रिसर्च करना कभी मत भूलें। खासतौर पर जिस कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं वहां की सारी डिटेल रख लें।पुरानी जॉब की बुराई :
ज्यादातर लोग इंटरव्यू के दौरान अपनी पुरानी जॉब की बुराई करने की गलती कर बैठते हैं। लेकिन अगर आप अपने सेलेक्शन चांसेज बढ़ाना चाहते हैं तो कभी भी ये गलती न करें। इससे इंटरव्यू लेने वाले की नजरों में आपकी खराब छवि बनती है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari