भारत सरकार से जुड़े कुछ काम ऐसे हैं जो आप घर बैठे निपटा सकते हैं। आपको बस अपने फोन में कुछ एप्‍लीकेशन को इंस्‍टॉल करना होगा। सरकार ने आरटीआई फाइलिंग से लेकर पासपोर्ट एप्‍लीकेशन ट्रैकिंग तक तमाम एप्‍स फ्री में मौजूद कराए हैं। जो आपकी जिंदगी को सचमुच में बना देंगे आसान...


2. मॉय गवर्नमेंट :यह काफी उपयोगी एप है। भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए क्या-क्या योजनाएं ला रहा है, इसकी जानकारी यहां मिल जाती है। मॉय गवर्नमेंट मंच लोगों को विचार देने तथा काम करने का मौका देता है। मॉय गवर्नमेंट पर विषय आधारित अनेक चर्चाएं होंगी जहां लोग अपने विचार साझा कर सकेंगे। किसी विषय पर विचार देने वाले की राय पर व्यापक विचार-विमर्श होगा और इससे रचनात्मक फीडबैक मिलेगा।4. एम पासपोर्ट सेवा :इस एप की मदद से यूजर्स अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस की लोकेशन पता लगा सकते हैं। पासपोर्ट स्टेटस के बारे में भी उन्हें ऑफिस का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। हालांकि इससे आप पासपोर्ट एप्लाई नहीं कर सकते हैं। फिलहाल इस एप्लीकेशन को अब तक 50 लाख यूजर डाउनलोड कर चुके हैं।
5. वोटर लिस्ट एप :चुनाव के दौरान वोटिंग लिस्ट में नाम आया है कि नहीं, यह इस एप से पता लगाया जा सकता है। इस एप से वोटर अपनी डिटेल देख सकते हैं, जो ऑथेंटिक और वेरिफाइड होती है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari