- दौड़ और लिखित परीक्षा में लगाए अंगूठे का निशान नहीं मिला तो गहराया शक

SARAHRI: एसएसबी भर्ती के मेडिकल में शुक्रवार को पांच और मुन्ना भाई पकड़े गए। एसएसबी कमांडर की तहरीर पर पांचों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब तक कुल 10 मुन्नाभाई पकड़े गए हैं।

दिए थे 2 लाख

सिपाही भर्ती के मेडिकल के दौरान अवधेश कुमार सिंह पुत्र शिवपूजन निवासी धर्मपुर थाना कैम्पियरगंज का सेन्टर लखनऊ चारबाग रोड के पीएसएनबी ग‌र्ल्स इंटर कालेज, राधेश्याम सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी मदरीया थाना बड़हलगंज का सेन्टर मुमताज इंटर कॉलेज लखनऊ में था। अभयानंद यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी बड़की बिहारी थाना गुठनी, सीवान का सेन्टर अवध एकेडमी इंटर कॉलेज में और पिन्टु गौड़ पुत्र ओमप्रकाश गौड़ निवासी तिवारीपुर थाना भाटपाररानी देवरिया और दीपचंद्र पुत्र रामप्रसाद निवासी रानीपुर थाना पुरन्दरपुर महराजगंज का सेन्टर मान्टेसरी इंटर कालेज लखनऊ में पड़ा था। लेकिन ये सभी अपने सेन्टर का नाम नहीं बता पाए। शुक्रवार को सुबह जब मेडिकल के लिए इनका नंबर आया तो अधिकारियों ने दौड़ और लिखित परीक्षा के दौरान लिए गए अंगूठे के निशान व फोटो से मिलान किया तो अलग-अलग पाया गया। सख्ती से पूछने पर बताया कि इनकी लिखित परीक्षा किसी और ने दी है और उसके बदले में 2 लाख रुपए लिए है। रुपए लेने वाले ने कहा था कि वे केवल दौड़ निकाल लें नियुक्ति पत्र तक की बारी जिम्मेदारी वे पूरी करा देंगे। सभी अभियुक्तों को चिलुआताल थाना को सौंप दिया गया। इनके खिलाफ एसएसबी कमांडर परीक्षित बेहेरा की तहरीर पर धारा 419ए420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive