अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म 'सरकार 3' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म को देखने के लिए दर्शक बेताब है। सरकार की पिछली फिल्‍में सुपरहिट रही थीं। ऐसे में सभी को उम्‍मीद है कि सरकार 3 भी काफी रोमांचित करेगी। तो आइए जानें क्‍या हैं वो पांच कारण जो फिल्‍म देखने पर कर देते हैं मजबूर....


2. साथी कलाकार भी हैं उम्दा :सरकार 3 में अमिताभ बच्चन के अलावा पूरी नई स्टार कास्ट है। मनोज बाजपेई, जैकी श्रॉफ, यामी गौतम और रोनित रॉय सभी एक से बढ़कर एक कलाकार हैं। जैकी श्रॉफ को हम काफी समय से पर्दे पर देखते आए हैं और उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने हैं। वहीं मनोज बाजपेई तो किरदार में जान डाल देते हैं। कुल मिलाकर दर्शकों को एक बेहतर स्टार कॉस्ट के साथ दमदार कहानी देखने को मिलेगी। जिसे कोई मिस नहीं करना चाहेगा।4. जैकी श्रॉफ का निगेटिव किरदार :


एक्टर जैकी श्रॉफ को हम पहले भी निगेटिव किरदार में देख चुके हैं और वह इसे बखूबी निभाते भी हैं। सरकार 3 में जैकी श्रॉफ की टक्कर बिग बी से होगी। जैकी का रोल एक बिजनेसमैन का है और वह ताकत और पैसे के दम पर सरकार से सामना करता है। दो दमदार कलाकारों के बीच की यह लड़ाई दर्शकों को सीट से उठने नहीं देगी।5. बाल ठाकरे से प्रेरित है किरदार :

रामगोपाल वर्मा ने 1972 में आई फिल्म 'द गॉडफादर' से इंस्पायर्ड होकर सरकार सीरीज की शुरुआत की है। सरकार में सुभाष नागरे का किरदार महाराष्ट्र के सबसे चर्चित नेता रहे बाल ठाकरे से प्रेरित है। बिग बी ने पिछली दो फिल्मों में बाल ठाकरे के स्टाईल को बखूबी निभाया था। ऐसे में दर्शकों को उम्मीद है कि सरकार 3 भी वही जादू चलाएगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari