इंग्‍लैंड में एक जून से शुरु हुई चैंपियंस ट्रॉफी को एक बार फिर भारत अपने कब्‍जे में करने के लिये 4 जून को अपनी धुरविरोधी टीम के साथ पहला मैच खेलेगा। ऐसे में भारत एक बार फिर से यह खिताब जीत सकता है और इसके एक या दो नहीं पूरे पांच कारण हैं। यह कहना है पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण का जो भारतीय गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी को आठ टीमें में सबसे मजबूत दावेदार मानते हैं।


1- भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि मजबूत गेंदबाजी के दम पर भारत इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब बचा सकता है। लक्ष्मण ने युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पारी के आखिरी ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल बताया। उनका कहना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड की परिस्थितियों और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इन दोनों गेंदबाजों पर काफी निर्भर रहेंगे।


3- भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-बी में पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच चार जून को होगा। उन्होंने कहा दोनों देशों को अपनी टीमों से काफी उम्मीदें हैं। जहां तक विराट कोहली और उनकी टीम की बात है तो उन्होंने अपनी टीम से कहा होगा कि आप बाहर की बातों पर अपना ध्यान नहीं दें और अपना खेल खेलें और अपने लक्ष्य पर ध्यान दें। एक बार वह ऐसा कर पाए तो उनके पास पाकिस्तान को मात देने की काबिलियत के साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का दमखम होगा।

5- कार्तिक, धवन, हार्दिक, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखकर अच्छा लगा। इंग्लैंड में आपको शरीर के पास से गेंद को खेलना जरूरी है। आप अपने शरीर से दूर जाकर गेंद को नहीं खेल सकते। इसलिए हालात को जानना अहम है। सिर्फ पिच को नहीं बल्कि मौसम को भी जो दिन में अचानक से बदलता रहता है। लक्ष्मण ने कहा मेरे हिसाब से इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगीं। जो टीम अपने दिन विशेष पर अच्छा खेलेगी वही टूर्नामेंट अपने नाम करेगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra