भारत ने विशाखापट्टनम में इंग्लैंड को 246 रन से हराकर इस नए टेस्ट मैदान की बोहनी जीत के साथ कर दी है। इस जीत के साथ कोहली का कप्तान के तौर पर टेस्ट मैच न हारने का आंकड़ा भी 15 तक पहुंच गया है। भारत के लिए बिना हारे सबसे ज्यादा 18 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है।


2. आर अश्विन का आलराउंड प्रदर्शन
इस साल आर अश्विन ने 9 मैचों में 55 विकेट लेकर सबसे टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 6 बार 5 विकेट हासिल किए जबकि 2 बार उन्होंने 10 विकेट हासिल किए हैं। टीम इंडिया के बेहतरीन आलराउंडर आर अश्विन ने पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाया था। इसी के साथ अश्विन का इंग्लैंड के खिलाफ बैटिंग रिकॉर्ड काफी जबर्दस्त हो गया। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 13 पारियों में 509 रन बनाए इस दौरान उनका औसत 50.90 रहा। इसमें चार हॉफसेंचुरी भी शामिल हैं।

4. सबसे धीमा अर्धशतक
कुक ने 171 गेंदों पर 50 रन बनाकर कैरियर का सबसे धीमा टेस्ट अर्धशतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने 164 गेंदों पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ पचासा लगाया था।

5. 50वें टेस्ट में कोहली बने मैन ऑफ द मैच
50वें टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले कोहली तीसरे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले 1979 में सुनिल गावस्कर और 2005 में हरभजन सिंह 50वें टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बने थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari